ताज़ा खबरे
Home / pimpri / * बिना परमिट वाले 119 रिक्शा जब्त, सिद्धांत समाचार की खबर का हुआ असर*

* बिना परमिट वाले 119 रिक्शा जब्त, सिद्धांत समाचार की खबर का हुआ असर*

पुणे -जी हां हम बता दें कि पुणे शहर के कई भागों में अनाधिकृत रूप से बिना परमिट बिना इंश्योरेंस के चल रहे 119 रिक्शा पर हडपसर पुलिस स्टेशन के तेज तर्रार पुलिस निरीक्षक श्री सुनील तांबे ने कार्यवाई कर सभी 119 रिक्षा जप्त किया है. पुणे की यह सबसे बडी कार्रवाई मानी जा रही है. कल ही दैनिक सिद्धांत समाचार ने प्रमुखता के साथ अवैध रिक्शा की खबर को छापा था. जिसका असर आज बडी कार्रवाई के रुप में देखने को मिली.
अब सवाल यह उठता कि यह सब ट्रॉफिक पुलिस की मुखिया सातपुते मैडम की होनहार पुलिस को यह सब क्यों नहीं दिखाई देता.आज का आलम यह है कि सबसे ज्यादा अवैध रूप से छहा सीटर रिक्शा दत्तवाडी, चाँदनी चौक, भारती विद्या पीठ ,चंदन नगर के एरिया में चल रहे है. जब हमारे पत्रकार ने दत्तवाडी ट्रॉफिक पुलिस के पीएसआय श्री लाड को अनाधिकृत चल रहे रिक्शा दिखाया तो उन्होंने चुपचाप चले जाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि हम चलवा रहे है आपको जो लिखना है लिखो. हमारी मैडम को सब पता है अब सवाल यह उठता है कि अगर पुलिस स्टेशन में काम करने वाली पुलिस को यह सब दिखता है तो होनहार ट्रॉफिक पुलिस को यह सब क्यों नहीं दिखाई देता. मात्र चंद घंटों की कार्यवाई में 119 रिक्शा की जब्ती अगर होती है तो समझो कि पुणे शहर में ऐसे कितने सैकडों, हजारों की तादाद में अवैध रिक्शा का गोरखधंधा ट्रॉफिक पुलिस के अशीर्वाद से चल रहे होंगे.जो काम ट्रॉफिक पुलिस का है वो काम पुलिस स्टेशन के निरिक्षक करते है तो ट्रॉफिक पुलिस विभाग के लिए यह शर्म की बात है. क्या वाकई ट्रॉफिक पुलिस की प्रमुख सातपुते मैडम की सह से यह सब चल रहा है? अब देखना यह होगा कि क्या और भी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक हडपसर पुलिस से सीख लेंगे कई रिक्शा जो कि जर्जर हालत में है,एक्सपायरी है. वो यात्रियों की जान से खिलवाड कर रहे है तथा बिना परवाना नियमों का उलंघन करने वालों पर कार्यवाई होती है या फिर चिरी मिरी देकर धडल्ले से चलते रहेंग.े

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *