ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे ट्रॉफिक पुलिस से पता पूछना पड सकता है महंगा

पुणे ट्रॉफिक पुलिस से पता पूछना पड सकता है महंगा


पुणे- जी हा पुणे ट्रॉफिक पुलिस की मुखिया श्रीमती तेजस्वी सातपुते मैडम ने जब से वाहतुक की कमान सम्भाली है तब से सबसे ज्यादा 353 के आपराध दर्ज हुए है आज का आलम यह है की अगर आपने ट्राफिक पुलिस से भूल कर भी पता पूछ लिया तो समझो सामत आ गई या तो आप चिरी मिरी देकर वहां से रफा दफा हो जाइए नही तो फिर क्या हवालात जाने के लिए तयार हो जाइए.
दूसरी तरफ पुणे की ट्रॉफिक ब्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है ट्रॉफिक पुलिस या तो चिरी मिरी वसूलने मै ब्यस्त रहते है या फिर मोबाइल पर चैटिंग और कुछ पुलिस कर्मी तो चौक से नदारत रहते है गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी को मैडम का आशिर्वाद प्राप्त है इसलिए दुचाकी चार चाकी वाहन चलाते समय हेल्मेट और मुँह पर पट्टी बांधना जरूरी है या फिर उपाय के तौर नंदी बैल बनना भी सेहत के लिए ठीक रहेगा आगे हम यह भी बता दे कि सातपुते मैडम की पुलिस सहा सीटर रिक्शा पर भी मेहरबान है जी हां वही छह सीटर जो लगभग 8,आठ वर्ष पूर्व ही न्यायालय के आदेश पर पूरी तरह से बंद हो चुका है लेकिन ट्रॉफिक पुलिस की मेहरबानी से शहर के कई हिस्से जैसे चाँदनी चौक, भारती विद्या पीठ, दत्तवाडी चंदननगर जैसे एरिया मे ंंधडल्ले से कई वर्ष पुराने सहासीटर रिक्शा चल रहे है .
आज का आलम तो यह है कि इन सब के बारे में अगर मैडम की पुलिस से गल्ती से भी कोई चर्चा करे तो फिर क्या मैडम के आदेश पर सरकारी काम बाधा डालने जैसे अपराध दर्ज हो जाते है

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *