ताज़ा खबरे
Home / pimpri / मोरया गोसावी संजीवन समाधी महोत्सव 17-27 दिसंबर तक

मोरया गोसावी संजीवन समाधी महोत्सव 17-27 दिसंबर तक

विजय फळणीकर को श्री मोरया जीवन गौरव पुरस्कार

पिंपरी- महान गणेशभक्त श्रीमान महासाधू श्री मोरया गोसावी की 457 वीं संजीवन समाधी महोत्सव सोमवार 17 से 27 दिसंबर तक आयोजित की गई है. इस पावन पर्व पर अध्यात्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. सुप्रसिद्ध गायक सलील कुलकर्णी, कवि संदीप खरे, राकेश चौरसिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. शरद पोंक्षे का व्याख्यान होगा. आपलं घर पुणे के संस्थापक विजय गजानन फळणीकर को इस वर्ष का श्री मोरया जीवन गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. ऐसी जानकारी चिंचवड देवस्थान ट्रस्ट के मुख्य विश्‍वस्त मंदार जगन्नाथ देव महाराज ने पत्रकार परिषद में दी. इस मौके पर विश्‍वस्त विश्राम देव, आनंद तांबे, अँड राजेंद्र उमाप, नगरसेवक राजेंद्र गावडे, मोरेश्वर शेडगे, नगरसेविका अपर्णा डोके, अश्विनी चिंचवडे, करूणा चिंचवडे आदि मान्यवर उपस्थित थे. सोमवार 17 दिसंबर को शाम बजे पिंपरी चिंचवड शहर के प्रथम पुलिस आयुक्त आर के पद्मानाभन के हाथों महोत्सव का उद्घाटन होगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में पुणे जिला परिषद के अध्यक्ष वश्वासराव देवकाते, हवेली पंचायत समिती सभापती हेमलता काळोखे, पंढरीनाथ पठारे, आळंदी देवस्थान के अध्यक्ष अ‍ॅड. विकास ढगे, रांजणगाव देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष अ‍ॅड. विजय दरेकर ,सांसद श्रीरंग बारणे, अमर साबळे, विधायक लक्ष्मण जगताप, विधायक गौतम चाबुकस्वार, विधायक महेश लांडगे, पिंपरी चिंचवड के महापौर राहुल जाधव, उपमहापौर सचिन चिंचवडे, महापालिका आयुक्त श्रावण हर्डीकर आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *