ताज़ा खबरे
Home / pimpri / भाजपा की उल्टी गिनती शुरू : उपेंद्र कुशवाहा पुणे में कुशवाहा- शरद पवार, भूजबल की मुलाकात

भाजपा की उल्टी गिनती शुरू : उपेंद्र कुशवाहा पुणे में कुशवाहा- शरद पवार, भूजबल की मुलाकात

पुणे, राजग से अलग हुई राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हिन्दी भाषी तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद उन्होंने यह बात कही। कल पुणे के बालगंधर्व में आयोजित एक कार्यक्रम में कुशवाहा-शरद पवार की मुलाकात हुई. बाद में छगन भुजबल-कुशवाहा ने एक संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस की.दो दिन पहले भाजपा से नाता तोड़ चुके कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कैबिनेट का रबड़ स्टाम्प के तौर पर इस्तेमाल कर रहे ह््ैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री पिछड़े वर्गों को धोखा और बिहार को सिर्फ जुमले दे रहे ह््ैं। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने राजग से गठबंधन क्यों तोड़ा, उन्होंने कहा, मैं विकास के एजेंडे पर राजग में शामिल हुआ था, लेकिन कुछ साल से मैंने महसूस कि कि सरकार बनाने के बाद वे अपने एजेंडे के विकास पर काम कर रहे थे, जो राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का एजेंडा था। उन्होंने कहा, “मैंने राजग से रिश्ता तोड़ने का मन इसलिये बनाया क्योंकि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का एजेंडा न तो देश और न ही हमारे दल के लिये अनुकूल था।” उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से यह बात कही।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *