ताज़ा खबरे
Home / pimpri / भजिया-पकोडा वाली सरकार को बेरोजगार युवक उखाड फेंको -अजित पवार

भजिया-पकोडा वाली सरकार को बेरोजगार युवक उखाड फेंको -अजित पवार


पिंपरी- देश के बेरोजगार युवकों को भजिया-पकोडा तलने की सलाह देने वाले प्रधानसेवक को इस बार जनता घर बैठाकर ही दम लेगी. भाजपा वाले हर वर्ष 2 करोड नौकरी देने में नाकाम रहे. देश की जनता के साथ विश्‍वासघात किया. राष्ट्रवादी कांग्रेस सत्ता के बिना बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का काम कर रही है. नाना काटे सोशल फाऊंडेशन की ओर से आयोजित आज का जॉब फेअर 2018 सबसे बडा उदाहरण है. ऐसा पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा. सांगवी के बाबुरावजी घोलप महाविद्यालय में आयोजित जॉब फेअर का उद्घाटन अजित पवार के हाथों हुआ. इस अवसर पर आयोजक नगरसेवक नाना काटे, नगरसेविका शीतल नाना काटे, राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजिंक्य राणा पाटील, युवा नेता पार्थ अजित पवार, पुणे जिल्हा शिक्षण मंडल के मानद सचिव डॉ. संदीप कदम, पिंपरी चिंचवड शहर जिल्हा राष्ट्रवादी काँगेस के अध्यक्ष संजोग वाघेरे पाटील, राष्ट्रवादी शहर महिला अध्यक्ष वैशाली काळभोर, मनपा विरोधी पक्षनेता दत्ता साने, घोलप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाळकृष्ण झावरे, राष्ट्रवादी शहर युवक अध्यक्ष विशाल वाकडकर, ज्येष्ठ नेता भाऊसाहेब भोईर, हनुमंत गावडे, प्रशांत शितोळे, शाम लांडे, सुनिल गव्हाणे, माई काटे, उषा काळे समेत बडी संख्या में सुशिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां उपस्थित थे.
कुल 11 कंपनियों ने हिस्सा लिया.5 हजार युवकों ने ऑनलाईन पंजिकरण कराया. इस जॉब फेअर मेला को भारी प्रतिसाद मिला.प्रतिबिंद नामक स्मरणिका का प्रकाशन हुआ. अजित पवार ने आगे कहा कि सरकारी, गैर सरकारी संस्था में हजारों जगह खाली पडी है. भाजपा सरकार हजारों बेरोजगारों को नौकरी दे सकती थी मगर ऐसा नहीं किया. पुणे जिला शिक्षण मंडल संस्था में 500 जगह रिक्त है. रयत शिक्षा संस्था में 2500 नौकरियां खाली है. सरकार यहां नौकरियां बेरोजगारों को दे सकती है. अब सरकार के भरोसे न रहकर विपक्ष में रहकर भी समाज के बेरोजगारों की नौकरी की समस्या हल करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी. अजित पवार ने नाना काटे सोशल फाऊंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा की. बुद्धिमत्ता के जोर पर युवकों को नौकरी मिल सकती है. उसके लिए युवकों को कडी मेहनत करनी पडेगी. लोकसभा, विधानसभा चुनाव आ रहा है सत्ताधारी कई लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा करके एक बार फिर जनता को ठगने, भटकाने, गुमराह करने का काम करेगी. इस बार जनता इनके झांसे में ना आएं. ऐसी अपील भी अजित पवार ने किया.
प्रास्तावना भाषण नगरसेवक नाना काटे ने किया. सूत्रसंचालन प्राचार्य बाळकृष्ण झावरे और आभार नगरसेविका शीतल नाना काटे ने की.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *