ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे की एक गधी गाती है गाना

पुणे की एक गधी गाती है गाना

 पुणे- गधे के रेंगने की आवाज आपने खूब सुनी होगी, लेकिन कभी किसी गधे को गाते हुए सुना है? महाराष्ट्र के पुणे में एक ऐसा ही गधा इन दिनों लोगों के कौतूहल का कारण बना है। एक एनजीओ RESQ इन दिनों इस गधे की देखभाल कर रहा है। अपनी गाने की अनोखी कला से यह गधा इंटरनेट पर छा गया है और उसके विडियो को अब तक सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके हैं।
एनजीओ की सदस्य टीना मोहनदास ने  बताया कि एमाइली (गधी) उन्हें गंभीर हालत में पुणे की सड़कों पर मिली थी। उन्होंने बताया, ‘एमाइली हमें जब मिली थी तो बेहद गंभीर हालत में थी। उसने एक बच्चे को जन्म दिया था जो मर चुका था। हम उसे लेकर सेंटर पर आए। हमने उसका इलाज शुरू किया। शुरुआत में वह बेहद चिड़चिड़ी थी और किसी को अपने आसपास नहीं आने देती थी।’ उन्होंने कहा, ‘आज एमाइली पूरी तरह ठीक है और हमारे केंद्र पर अन्य गधों के साथ अच्छे से रह रही है। हमें गाने सुनाकर वह बताती है कि वह यहां आकर कितनी खुश है।’ एनजीओ की प्रेसिडेंट नेहा पंचामिया ने कहा कि गधों के गाने के बारे में मेरे पास कोई मेडिकल या साइंटिफिक साक्ष्य तो नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि गधे तब गाते हैं जब वे बेहद खुश होते हैं। पशु चिकित्सक जया भरत ने कहा, ‘हर जानवर का अपनी खुशी जाहिर करने का एक खास तरीका होता है। घोड़ा आमतौर पर जब खुश होता है तो वह इधर-उधर भागता है और अपने पैरों से धूल उड़ाता है। इस गधे (एमाइली) ने शायद खुशी जाहिर करने की एक विशेष कला विकसित कर ली है।’

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *