ताज़ा खबरे
Home / pimpri / नाना काटे सोशल फाऊंडेशन दे रही हजारों युवाओं को नौकरी

नाना काटे सोशल फाऊंडेशन दे रही हजारों युवाओं को नौकरी

पिंपरी- देश के पूर्व रक्षामंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरदचंद्र पवार साहब के जन्मदिन के पावन बेला पर नाना काटे फाऊंडेशन ने शहर के हजारों सुशिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने जा रही है. दसवीं से लेकर पोस्ट गे्रज्युएट तक के शिक्षित युवाओं को टाटा मोटर्स, महिंद्रा, इंफोसिस, जस्ट डायल समेत विभिन्न नामचिन मल्टिस्टार, ब्रांडेड कंपनी में नौकरी देने का नेक काम राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक व नेता नाना काटे करने जा रहे है. युवओं से अपील की गई है उनके जनसंपर्क कार्यालय अथवा ऑनलाईन पंजिकरण करें. ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में नगरसेवक नाना काटे ने दी. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के युवक अध्यक्ष विशाल वाकडकर, सुनिल गव्हाणे, कुणाल थोपटे, विकास शिंदे, सागर कोकणे, सुनिल काटे आदि मान्यवर उपस्थित थे.
8 दिसंबर की सुबह 9.30 बजे बाबूराव घोलप महाविद्यालय सांगवी में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के हाथों जॉब फेअर 2018 का भव्य उद्घाटन होगा. इस अवसर पर विधायक संग्राम थोपटे, विलास लांडे, शहर अध्यक्ष संजोग वाघेरे, अण्णा बनसोडे , जिल्हा परिषद के सदस्य रोहित पवार, युवा नेता पार्थ अजित पवार, पिंपरी चिंचवड मनपा विरोधी पक्षनेता दत्ता साने, ज्येष्ठ नेता भाऊसाहेब भोईर, हनुमंत गावडे, राष्ट्रवादी महिला शहराध्यक्षा वैशाली काळभोर, पूर्व महापौर व नगरसेवक मंगला कदम, अपर्णा डोके, योगेश बहल, डॉ. वैशाली घोडेकर, राष्ट्रवादी युवक शहराध्यक्ष विशाल वाकडकर, राष्ट्रवादी विद्यार्थी काँग्रेस शहराध्यक्ष सुनिल गव्हाणे, प्राचार्य श्रीकृष्ण माळी, डॉ. बाळकृष्ण झावरे, स्थायी समिती के पूवर अध्यक्ष प्रशांत शितोळे, अतुल शितोळे,पूर्व उपमहापौर प्रभाकर वाघेरे, ज्येष्ठ नगरसेविका उषा वाघेरे, झामाताई बारणे, उषा काळे, प्रज्ञा खानोलकर, स्वाती काटे, सुलक्षणा धर, गीता मंचरकर, निकीता कदम, निता पाडाळे, नगरसेवक हिरानंद (डब्बू) आसवानी, राजू मिसाळ, शाम लांडे, रोहित काटे, संतोष कोकणे, विनोद नढे, मयुर कलाटे, मोरेश्वर भोंडवे, समिर मासुळकर, राजू बनसोडे, राहुल भोसले, संजय वाबळे, पंकज भालेकर, माजी नगरसेवक राजेंद्र जगताप, कैलास थोपटे, मच्छिंद्र तापकीर, राजेंद्र साळुंखे, गणेश भोंडवे, विलास नांदगुडे, सतिश दरेकर, हरिभाऊ तिकोणे, निलेश पांढारकर, मनोज खानोलकर, माजी नगरसेविका शमीम पठाण, सुमनताई नेटके, सुषमा तनपुरे, शिक्षण मंडळाचे माजी सभापती श्रीधर वाल्हेकर, पीसीएमटीचे माजी सभापती दिलीप बालवडकर समेत कई पदाधिकारी, नगरसेवक उपस्थित रहेंगे. इस जॉब फेअर में संगणक, माहिती तंत्रज्ञान, व्यवस्थापन, औषध, टेक्सटाईल, बांधकाम, उत्पादन, विप्पणन, विक्री, सेवा, केमिकल्स, पेट्रो केमीकल्स, फायनान्स, प्रिटिंग टेक्नॉलॉजी, तारांकित होटल, हाऊस किपींग, सुरक्षा, ईव्हेंट मैनेजमेंट आदि कंपनियां अपना डेरा डालेंगी और युवाओं का साक्षात्कार लेकर उसी समय नियुक्ति पत्र प्रदान करेगी.
जरुरतमंद बेरोजगार युवाओं को नाम पंजिकृत करने के लिए www.nanakate.org  या 9860001112 मोबाईल क्रमांक पर संपर्क करने की अपील की गई है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *