ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे के पवना बांध में मिली अमेरिका की मांसाहारी मछली

पुणे के पवना बांध में मिली अमेरिका की मांसाहारी मछली

पुणे, उत्तर अमेरिका में पायी जाने वाली एक मांसाहारी मछली के मृत अवस्था में पुणे के पास पवना बांध में जाल में फंसने के बाद राज्य का मत्स्य पालन विभाग अलर्ट हो गया है क्योंकि उसकी मौजूदगी से इस जलाशय की जैव विविधता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। अधिकारियों ने पवना बांध में पकड़ी गई 17 सेंटीमीटर लंबी और 2.5 किलोग्राम वजन वाली मछली की पहचान ‘एलीगेटर गार’ के तौर पर की है। इस मछली का नाम ‘एलीगेटर गार’ इसलिए है क्योंकि यह अमेरिकी मगरमच्छ जैसी दिखती है। पवना बांध के सेक्शन इंजीनियर ए एम गडवाल ने कहा, ‘‘एक स्थानीय मछुआरे द्वारा इस मछली को पकड़े जाने के बारे में सूचना दिये जाने पर हमने मछली विशेषज्ञों से जानकारी ली और उन्होंने इसकी पुष्टि की कि यह एलीगेटर गार है। यह मांसाहारी मछली है और वह जिस भी जलाशय में रहती है उसमें अन्य मछलियों को मार देती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विशेषज्ञों ने हमें बताया कि यह मछली केवल उत्तर अमेरिका में पायी जाती है।’’ मत्स्य विकास अधिकारी जनक भोसले ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि ‘एलीगेटर गार’ यहां पानी की जैव विविधता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है क्योंकि वह जीवित रहने के लिए अन्य मछलियों को मार देती है। उन्होंने उक्त मछली के पवना बांध में पाये जाने के बारे कहा, ‘‘हो सकता है कि किसी ने उसे एक्वेरियम में रखने के लिए खरीदा हो और उसे बाद में पवना बांध में छोड़ दिया हो।’’

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *