ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / पाक इस्लामिक से धर्मनिरपेक्ष देश बनें- जनरल रावत

पाक इस्लामिक से धर्मनिरपेक्ष देश बनें- जनरल रावत

पुणे, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को एक इस्लामिक देश से धर्मनिरपेक्ष देश में बदलना होगा। सेना प्रमुख ने कहा कि पड़ोसी देश यदि
पुणे,  सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को एक इस्लामिक देश से धर्मनिरपेक्ष देश में बदलना होगा। सेना प्रमुख ने कहा कि पड़ोसी देश यदि भारत के साथ मिलजुल कर रहना चाहता है तो उसका धर्मनिरपेक्ष देश बनना अत्यंत आवश्यक है। रावत ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 135वें कोर्स की पासिंग आउट परेड से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “ अगर उन्हें (पाकिस्तान) भारत के साथ मिलकर रहना है तो उन्हें खुद को एक धर्मनिरपेक्ष देश के रूप में विकसित करना चाहिए्।” उन्होंने कहा, “ देखिए साथ रहना, अलग रहना, इसपे पाकिस्तान को अपने अंदरूनी हालत देखने होंगे। पाकिस्तान ने अपने देश को इस्लामिक देश बना दिया है। हम लोग धर्मनिरपेक्ष देश ह््ैं।” जनरल रावत ने कहा, “ हम मिलकर कैसे रह सकते जब आप कहते हैं कि आप एक इस्लामिक देश हैं और किसी और की कोई भूमिका नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “ उनके पास एक मौका है बशर्तें कि वह हमारी तरह धर्मनिरपेक्ष बनने के लिए तैयार हो्ं। पहले देखें कि करते हैं कि नहीं करते।” सेना प्रमुख ने पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियां बंद करने को भी कहा। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के एक कदम बढ़ाने पर इस्लामाबाद दो कदम बढ़ाने को तैयार है, जनरल रावत ने कहा कि पड़ोसी देश को सबसे पहले अपनी जमीन से होने वाली आतंकी गतिविधियों को बंद करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए । रावत ने कहा, “ मैं पाकिस्तान को कहना चाहता हूं कि वह पहला कदम (आतंक पर रोक लगाने का) उठाए । अतीत में भारत ने कई कदम उठाए हैं । जब हम कहते हैं कि आपके देश में आतंक पल-बढ़ रहा है तो आप भारत के खिलाफ होने वाली आतंकी गतिविधियों के संबंध में कोई कार्रवाई करके दिखाए्ं।” खान ने कहा था कि जब जर्मनी और फ्रांस अच्छे पड़ोसी हो सकते हैं तो फिर भारत और पाकिस्तान अच्छे मित्र क्यों नहीं बन सकते ह््ैं। इस बारे में पूछे जाने पर सेना प्रमुख ने कहा कि पड़ोसी देश को पहले अपने अंदरूनी हालत देखने की जरूरत है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *