ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे में रहने वाली वीर चक्र विजेता की पत्नी को मिला 44 साल बाद पूरा हक

पुणे में रहने वाली वीर चक्र विजेता की पत्नी को मिला 44 साल बाद पूरा हक

पुणे-जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर पहुंचीं 72 साल की चित्रा समंत के पति वीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट सुरेश गजानन समंत की शहादत के 46 साल बाद उन्हें पेंशन का पूरा हक मिलने जा रहा है। सुरेश गजानन 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कराची में पानी के नीचे हमलावरों की तलाश करते वक्त शहीद हो गए थे। 46 साल बाद चित्रा को उनकी पूरी पेंशन मिलेगी, क्योंकि अब इसकी कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है। बीते 16 नवंबर को प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (पीसीडीए), इलाहाबाद ने लिबरलाइज्ड फैमिली पेंशन को मंजूरी दे दी। ऑफिस ने चित्रा के लिए संशोधित पेंशन पे ऑर्डर (पीपीओ) जारी कर दिया है। बीते 46 वर्षों से उन्हें प्रति माह 29,834 रुपये की सामान्य पेंशन मिल रही थी लेकिन अगले महीने से उनको 97,400 रुपये की संशोधित पेंशन मिलेगी। इसके अलावा, उन्हें 1972 से लंबित सभी बकाया राशि भी दी जाएगी।
’मुझे सरकार पर पूरा विश्वास था…’
चित्रा मुंबई से पुणे चली गई थीं, जहां चार दशक से ज्यादा वक्त बिताने के बाद अब उनकी पेंशन बढ़ाई गई है। चित्रा ने कहा, ’मुझे लगा था कि सरकार द्वारा जो भी पेंशन मुझे दी जा रही है, वह सही है। मुझे सरकार पर पूरा विश्वास था।’ उन्हें अपने अधिकारों के बारे में तब पता चला जब वह सितंबर में सैनिक वेलफेयर ऑफिस पहुंची्ं।कार्यालय में काम कर रहे एक क्लर्क ने सभी दस्तावेजों की पुष्टि करने पर पाया कि अभी दी जा रही पेंशन में कुछ गड़बड़ है। बाद में उन्हें 1972 में रक्षा खातों (पीसीडीए), इलाहाबाद के प्रमुख नियंत्रक द्वारा जारी पेंशन वेतन आदेश (पीपीओ) में कुछ विसंगतियां मिली्ं। इन्हें बाद में दूर करवाया गया और पूरी पेंशन के आदेश दिए गए्।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *