ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पुणे की खुशी बनीं भारत की सबसे कम उम्र की समुद्री फ्री डाइवर

पुणे की खुशी बनीं भारत की सबसे कम उम्र की समुद्री फ्री डाइवर

पुणे-महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली खुशी परमार को समुद्र से उस समय प्यार हो गया था जब वह पांच साल की थी्ं। समय के साथ उनकी यह रुचि जुनून में बदल गई्। इस साल नवंबर में 16 साल की खुशी भारत की सबसे छोटी सर्टिफाइड फ्री डाइवर (मुक्त गोताखोर) बन गई ह््ैं। फ्री डाइविंग में सांस लेने के लिए बिना किसी उपकरण के समुद्र के अंदर जाते ह््ैं।पानी के अन्दर जाकर वहां कम या ज़्यादा समय व्यतीत करने की क्रिया को फ्री डाइविंग कहते ह््ैं। इसमें गोताखोर सांस लेने के लिए अपने साथ हवा का बंदोबस्त ले जा सकते हैं या फिर कम समय के लिए अपनी सांस रोककर पानी के अंदर रह सकते ह््ैं। स्कूबा डाइविंग में गोताखोर अपने साथ हवा की टंकी और दूसरे उपकरण ले जाते हैं जबकि मुक्त गोताखोर हवा के बंदोबस्त के उपकरणों के बिना ही पानी के अंदर जाते ह््ैं। वे तैरने के लिए पैरों में फिन पहनते ह््ैं।फ्री डाइवर्स के लिए रोल मॉडल-खुशी को दुनिया की सबसे बड़ी स्कूबा और फ्री डाइविंग सर्टिफिकेट बॉडी इंटरनैशनल स्कूबा स्कूल (डडख) से यह सर्टिफिकेट मिला है। खुशी ने फ्री डाइविंग से पहले गोवा में कलांगुटे के मारियो फेर्नांडिस से ट्रेनिंग ली। मारियो डडख लेवल-2 के भारत में पहले फ्री डाइविंग इंस्ट्रक्टर ह््ैं। डडख के भारत में क्षेत्रीय निदेशक नील फ्रैंसिस ने कहा, ’हमें खुशी पर बहुत गर्व है। वह बहुत ही होनहार ओर महत्वाकांक्षी युवा है। वह भारत में स्कूबा डाइवर्स, स्विमर्स और फ्री डाइवर्स के लिए रोल मॉडल भी है। हमें उम्मीद है कि वह आगे और अचीवमेंट्स पाएगी। 18 मई 2020 को जब वह 18 साल की होगी तब तक वह और रेकॉर्ड तोड़ेगी। ”रेकॉर्ड तोड़ने में हैं माहिर’हालांकि खुशी रेकॉर्ड तोड़ने में माहिर ह््ैं। जब वह चौदह साल की थीं तब उन्होंने यूके स्थित वर्ल्ड रेकॉर्ड्स यूनिवर्सिटी (डब्लूआरयू) से तैराकी में डॉक्टरेट की उपाधि मिली थी। यह उपाधि उन्हें स्कूबा डाइविंग, एरोबिक्स और स्वीमिंग जैसे सात रेकॉर्ड बनाने के लिए दी गई थी। खुशी नैशनल अंडरवॉटर फेडरेशन कप 2018 में महाराष्ट्र को रेप्रजेंट कर चुकी ह््ैं। उन्हें इस प्रतियोगिता में उन्हें लड़कियों की अंडर-17 की 100 मीटर डाइविंग में गोल्ड मेडल मिला था।अपने भविष्य की तैयारियों पर खुशी ने बताया कि वह अपने टीचर फ्रैंसिस की तरह स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर बनना चाहती ह््ैंं। फिलहाल वह 12वीं कक्षा में हैं और अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दे रही ह््ैं।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *