ताज़ा खबरे
Home / pimpri / सार्वजनिक जगह थूंकना महंगा पडा 78 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई

सार्वजनिक जगह थूंकना महंगा पडा 78 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई

पिंपरी- सार्वजनिक ठिकानों पर लोगों को थूंकना महंगा पडा. पिंपरी चिंचवड मनपा प्रशासन ने 78 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 41 हजार रुपये का दंड वसूला है. मात्र तीन दिन में थूंकने वाले 78, कचरा सार्वजनिक ठिकानों पर फेंकने वाले 88. लघुशंका, टॉयलेट करने वाले 28 ऐसे कुल 196 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई. कुल 41 हजार 820 रुपये दंड के वसूला गया. ऐसी जानकारी अतिरिक्त आयुक्त दिलीप गावडे ने दी. गावडे ने बताया कि सरकार ने घनकचरा व्यवस्थापन नियम और 2016 के पारित प्रस्ताव का पालन न करने वाले व्यक्ति एवंम संस्थानों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का अधिकार मनपा को प्रदान की है. उसके अंतर्गत पालिका प्रशासन ने यह दंडात्मक कार्रवाई का अभियान हाथ में लिया. सार्वजनिक ठिकानों पर कचरा डालने वालों से 180 रुपये दंड, रास्ते पर थूंकने वालों से 150 रुपये दंड, खुले में शौचालय करने पर 500 रुपये दंड लगाया गया है. शानिवार, सोमवार, मंगलवार को प्रभाग स्तरीय दंडात्मक कार्रवाई का शुभारंभ हुआ.
अ प्रभाग ने 32, ब प्रभाग 1, क प्रभाग 7, ड प्रभाग 14, इ प्रभाग 14, फ प्रभाग 4, ग प्रभाग 2, ह प्रभाग 4 ऐसे कुल 78 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हुई. इनसे 11 हजार 200 रुपये दंड के रुप में वसूला गया. सार्वजनिक ठिकानों पर कचरा डालने के िए अ प्रबाग 66, ब 1, क 4, ड 3, फ 2, ग 5, ह 7 ऐसे कुल 88 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई. इनसे 24 हजार 20 रुपये दंड वसूला गया. खुले में शौच करने वालों से अ प्रभाग 2, ब 8, क 5, ड 6, इ 1, फ 4, ह 2 ऐसे कुल 26 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हुई. इनसे 5600 रुपये दंड वसूला गया. मनपा के इस पहल की शहरवासी सराहना कर रहे है. यह कार्रवाई नियमित रुप से चलती रहेगी तो स्वच्छ शहर, सुंदर शहर का सपना साकार होते हम सब देख सकेंगे. पान की दूकानों, शराब की दूकानों, होटल, बियर बार के सामने पालिका अधिकारी कर्मचारी को कार्रवाई करने के लिए तैनात करने का सुझाव बुद्धिजीवी शहरवासियों ने दी है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *