ताज़ा खबरे
Home / pimpri / महापौेर ने कहा, हम तो चले परदेश…..

महापौेर ने कहा, हम तो चले परदेश…..

महापौेर ने कहा,  हम तो चले परदेश…..
पिंपरी-एक फिल्म का गाना याद आ रहा है कि ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे. ठीक इसी तर्ज पर पिंपरी चिंचवड मनपा के महापौर राहुल जाधव ने कहा हम तो चलें परदेश . इन दिनों मनपा भवन का तीसरा मंजला जो पदाधिकारियों और उनके कार्यकर्ताओं से गुलजार हुआ करता था. इन दिनों उजडा चमन की तरह विरान नजर आ रहा है. दिवाली के बाद सभी पदाधिकारी, गुटनेता स्पेन के बार्सिलोना शहर में स्मार्ट सिटी वर्ल्ड कांग्रेस की ओर से स्मार्ट सिटी एक्प्रो 2018 नामक परिषद में हिस्सा लेने विदेश में है. यह परिषद 13 से 15 नवंबर तक आयोजित की गई थी जो आज समाप्त हो चुकी है. लेकिन सभी अधिकारी-पदाधिकारी 20 नवंबर के बाद वतन को लौटेगें. जनाब बाजू में पेरिस समेत कई सुंदर शहर घूमना जो बाकी है. अब रोज रोज सरकारी खर्च पर परदेश दौरे का मौका तो नहीं मिलेगा. विरोध करने वालों की ऐसी की तैसी. भाजपा जब सत्ता पर आयी तो पारदर्शी, फिजूल खर्च पर कटौती की माला जब्ती थी. लेकिन झूठ का मुखौटा ज्यादा दिन तक नहीं टिकता. असली चेहर सामने आ गया.
परिषद आज खत्म हो गई फिर महापौर का आज स्पेन दौरा जाने का मकसद किसी के गले के नीचे नहीं उतर रहा. हलांकि महापौर का दौरा भी सरकारी खर्च पर है. महापौर का दौरा घूमने फिरने व मौजमस्ती वाला हो सकता है. शिवसेना की नेता सुलभा उबाळे ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही कि स्मार्ट सिटी से संबंधित दौरा कंपनी की ओर से होना चाहिए. पालिका खर्च से दौरा करना किसी मायने में योग्य नहीं. इस बारे में आयुक्त श्रावण हर्डीकर से सवाल पूछा जाएगा. शिवसेना के प्रतिनिधि कुटे का इस दौरे में जाना उन्हें नागवार गुजरा. सौ.उबाळे ने कही कि वे शिवसेना के किस वरिष्ठ नेताओं से अनुमति लेकर गए. इसका भी जवाब उन्हें देना होगा. विरोधियों को अपनी विरोधी भूमिका का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे दौरे राष्ट्रवादी कांग्रेस के युग में भी हुआ मगर आज तक दौरे का कोई फायदा पालिका व शहरवासियों को नहीं मिला.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *