ताज़ा खबरे
Home / pimpri / भोसरी में गोमांस के साथ 2 गिरफ्तार, 3 टन मांस जब्त

भोसरी में गोमांस के साथ 2 गिरफ्तार, 3 टन मांस जब्त

पिंपरी-अवैध गोमांस की विक्री करने के लिए ले जाते समय भोसरी पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक टेम्पो और 3 टन गोमांस जब्त किया.यह कार्रवाई आज तडके एमआयडीसी भोसरी पुलिस थाने की सीमा में हुई. चालक गणेश शांताराम कुर्‍हाडे, क्लिनर शाहरुख शौकत पठाण दोनों आळेफाटा, जुन्नर को गिरफ्तार किया. मानद पशुकल्याण अधिकारी शिवशंकर राजेंद्र स्वामी उम्र 25 ने मामला दर्ज कराया.
संगमनेर से एक आयशर टेम्पो में गाय व बैल का मांस भरकर मुंबई की ओर रवाना हुए थे. हिन्दू आघाडी के गोरक्षण प्रमुख व मानद पशुकल्याण अधिकारी शिवशंकर स्वामी, मंगेश नढे, उपेंद्र बलकवडे, श्रीकांत कोळी, संतोष कबाडी, निलेश चासकर ने पुलिस की मदद से जाल बिछाकर टेम्पो को रात 2 बजे भारत माता चौक पर रुकवाए. जांच करने पर बोरे के अंदर ताडपत्री में मांस छुपाया पाया गया था. आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. बजरंग दल के योगेश सासवडे, कुणाल साठे, अर्जुन बोराटे, अभिजित शिंदे, कृष्णा वाघमारे, ऋषिकेश चावरे, वैभव रासकर, नाना सावंत, प्रफुल डुंबरे, तेजस बोराटे आदि ने कार्रवाई की.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *