ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पिंपरी गांव के पवनेश्‍वर घाट पर छठपूजा की धूम

पिंपरी गांव के पवनेश्‍वर घाट पर छठपूजा की धूम


छठ मईया भ्रष्ठ्राचार,दुराचार, महिला अपराध से समाज को मुक्ति दिलाएं-भापकर
पिंपरी- पिंपरी गांव के पवनेश्‍वर घाट पर आज छठपूजा श्रद्धा, शांति, सद्भाव, भाईचारा के साथ मनाया गया. माता बहनों ने घाट पर सूर्य की पूजा की. कल सुबह सूर्य का अर्ध्य देने के साथ 72 घंटे की पूजा की समाप्ति होगी.
पवनेश्‍वर घाट पर उत्तर भारतीयों का हुजूम लगा रहा. छठपूजा की बधाई, सुभकामना देने के लिए पूर्व नगरसेवक संजोग वाघेरे पाटिल,स्थानीय नगरसेविका उषा वाघेरे, भाजपा के नगरसेवक संदीप वाघेरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक विनोद नढे, संतोष कोकणे, गोदावारी विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय संस्था के अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता मारुति भापकर, गुरुजी सोनकर, दिलीप अप्पा काळे, सुरेश नढे पाटिल, आस्की कम्युटर के संचालक संतोष ओझा, राकांपा उपाध्यक्ष अमरजित यादव, हरिसिंह, आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे, संजोग वाघेरे पाटिल, संदीप वाघेरे,सुरेश नढे पाटिल ने अपना मनोगत व्यक्त किए और छठव्रती महिलाओं कीे सारी मनोकामना पूरी होने की शुभकामना दी.मरुति भापकर ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शुभकामना दी साथ ही भय, भ्रष्ट्राचार, दुराचार, महिला अत्याचार का खतमा हो, लोगों के जीवन में खुशहाली आए यही प्रार्थना छठ मईया के चरणों में की.क्योंकि भापकर ने माना कि यह सब मानव जातिय द्धारा इसे खत्म करने की वश में नहीं अब कोई देवी शक्ति लगेगी तब ही इसका खातमा हो सकता है. छठ का त्यौहार युपी, बिहार, झारखंड में लोकप्रिय है. मुंबई, पुणे छोडकर बाकी महाराष्ट्र में भी धूमधाम से मनाया जाना चाहिए. भूरे भारत व ब्राहमांड में इसकी गाथा गूंजनी चाहिए.ऐसी इच्छा भापकर ने व्यक्त की. इस पवनेश्‍वर घाट पर शिवशक्ति मित्र मंडळ और क्षत्रिय समाज की ओर से छठ लोकगीत, भजन, कीर्तन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.माहौल पूरी तरह भक्ति रंग में डूबा नजर आया.
इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में गठित शिवशक्ति मित्र मंडळ के रणधीर सिंह, अरविंद सिंह, दिनेश सिंह, जयसिंह (गुड्डु) प्रभाकर सिंह (लल्लन), बंटी सिंह, दयाशंकर सिंह, उमेश सिंह, भोला सिंह (गोविंद सिंह) हरिष सिंह, मन्नसिंह, वृजेश सिंह, विपिन सिंह, सुधाकर सिंह, जनार्दन सिंह, विजय बहादुर सिंह, राजकिशोर, धनंजय,साजन सिंह, सोनू सिंह, अशोक, मानसिंह रिंकू, सुशील सिंह, गुरुजी सोनकर, विरेंद्र सोनकर, जनार्दन मिश्रा,सुजित सिंह, दिपक पांडे, मुकेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, मनोज सिंह, अमित सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए के लिए भारी परिश्रम किए.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *