ताज़ा खबरे
Home / pimpri / विधायक जगताप समेत कई पदाधिकारी-अधिकारी विदेश दौरे पर

विधायक जगताप समेत कई पदाधिकारी-अधिकारी विदेश दौरे पर


दौरे का विरोध करने वालों को महापौर का दो टूक जवाब
विदेश दौरे के नाम पर केवल करदाताओं के पैसों पर मौजमस्ती-भापकर

पिंपरी- स्पेन में स्मार्ट सिटी का गुण सीखकर उस तर्ज पर पिंपरी चिंचवड शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के मकसद से आज भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप समेत कई पालिका के पदाधिकारी-अधिकारी विदेश दौरा के लिए रवाना हो गए. इसमें प्रमुख रुप से सत्तारुढ नेता एकनाथ पवार, विरोधी पक्षनेता दत्ता साने, शिवसेना से प्रमोद कुटे, मनसे से सचिन चिखले, संगणक अधिकारी पोमण विदेश दौरे पर गए है.इस विदेश दौरे को लेकर कई राजनीतिक पार्टियां और सामाजिक कार्यकर्ता मारुति भापकर ने विरोध किया है. भापकर ने महापौर राहुल जाधव को पत्र देकर आरोप लगाया है कि विदेश दौरे केवल मौजमस्ती के लिए आयोजित की जाती है.शहर के लाखों करदाताओं की गाढी कमाई के पैसोें की बर्बादी है. इससे पहले भी कई विदेश दौर हो चुके है. लेकिन उसका कोई फायदा शहरवासियों को नहीं हुआ. कोई भी प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं उतारा गया.ऐसे दौरे कागजों तक सिमट कर रह गया है.
महापौर राहुल जाधव ने विदेश दौरा शहर के भलाई के लिए है. वहां से आयडिया, नए आधुनिक जानकारी लेने के बाद शहर में स्मार्ट सिटी का काम शुरु होगा तो ठीक ढंग से साकार किया जा सकता है. बिना जानकारी, ज्ञान लिए काम में चुक हो सकती है उसे तोडकर दोबारा बनाना डबल खर्च सहन करना पड सकता है. जो लोग स्मार्ट सिटी के लिए विदेश दौरे का विरोध कर रहे है. उन पार्टियों के लोग स्मार्ट सिटी कमेटी के सदस्य है. पहले वो सदस्य पद छोडें फिर विरोध करें. ऐसा महापौर ने आज दो टूक जवाब दिया .

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *