ताज़ा खबरे
Home / pimpri / छठ पूजा के लिए पवनेश्‍वर घाट पर नगरसेवक संदीप वाघेरे का श्रमदान

छठ पूजा के लिए पवनेश्‍वर घाट पर नगरसेवक संदीप वाघेरे का श्रमदान


पिंपरी-पिंपरी चिंचवड शहर के 12 घाटों पर आस्था का महापर्व छठपूजा के लिए साफसफाई व अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारियां जोरों पर चल रही है. आज भाजपा के स्थानीय नगरसेवक श्री संदीप वाघेरे ने पालिका आरोग्य विभाग के कर्मचारियों तथा शिवशक्ति मित्र मंडल के कायकर्ताओं के साथ नदी के पानी में घुसकर एक ट्रक कचरा निकालकर अपना श्रमदान दिया. इस घाट पर हर वर्ष की तरह क्षत्रिय समाज के सौजन्य से बडे पैमाने पर छठपूजा का कार्यक्रम आयोजित होता है. जिसमें भजन, कीर्तन, छठ मईया के लोकगीत जैसे धार्मिक कार्यक्रम होते है. आज सुबह से ही संदीप वाघेरे स्थानीय नगरसेवक होने के नाते पालिका के आरोग्य निरिक्षक शांताराम माने और मुकादम बाळसाहेब वाघेरे समेत कई कर्मचारियों के साथ पिंपरी गांव के पवनेश्‍वर घाट पर पहुंचे. वहां परिसर की साफसफाई, उगी घास को निकालने का काम हुआ. उसके बाद नदी के अंदर से कचरा निकाला गया. श्री वाघेरे इस काम में खुद श्रमदान करते नजर आए. संदीप वाघेरे ने उत्तर भारतीयों को आश्‍वासन दिया है कि अगले साल तक इस घाट का कायापलट दिखेगा. कचरा गंदगी, नालों का पानी नदी में मिक्स न होने पाए, श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना के लिए नदी का स्वच्छ पानी मिले ऐसी व्यवस्था की जाएगी.
इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में गठित शिवशक्ति मित्र मंडळ के रणधीर सिंह, अरविंद सिंह, दिनेश सिंह, जयसिंह (गुड्डु) प्रभाकर सिंह (लल्लन), बंटी सिंह, दयाशंकर सिंह, उमेश सिंह, भोला सिंह (गोविंद सिंह) हरिष सिंह, मन्नसिंह, वृजेश सिंह, विपिन सिंह, सुधाकर सिंह, जनार्दन सिंह, विजय बहादुर सिंह, राजकिशोर, धनंजय,साजन सिंह, सोनू सिंह, अशोक, मानसिंह रिंकू, सुशील सिंह, गुरुजी सोनकर, विरेंद्र सोनकर, जनार्दन मिश्रा,सुजित सिंह, दिपक पांडे, मुकेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, मनोज सिंह, अमित सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने भी अपना श्रमदान दिया.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *