ताज़ा खबरे
Home / pimpri / सूखा पीड़ित किसान दिवाली मना सकें, इसलिए लोगों ने बनवा दी 7 क्विंटल मिठाई

सूखा पीड़ित किसान दिवाली मना सकें, इसलिए लोगों ने बनवा दी 7 क्विंटल मिठाई

औरंगाबाद. महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त इलाके के किसान परिवार दिवाली का त्योहार आनंदपूर्वक मना सकें, इसलिए औरंगाबाद के नागरिकों ने पहल की है। इसके तहत शहर के विभिन्न इलाके के लोग दिवाली के व्यंजन बनाकर सूखाग्रस्त गांवों में 1 हजार किसान परिवार में बांटेंगे।सोशल मीडिया के जरिये व्यंजन बनाकर देने की अपील की गई। अब तक कुल 7 क्विंटल तक व्यंजन बनकर तैयार कर लिया गया है। शुरुआत में 100 परिवार को व्यंजन देने की योजना थी। लेकिन सोशल मीडिया का संदेश कई इलाके में जाने के बाद इसे अच्छा प्रतिसाद मिला और 7 क्विंटल तक व्यंजन बना लिए गए। इसके तहत 5 क्विंटल बरफी, 1 क्विंटल शक्करपारे, नमकीन में चकली, चिवड़ा आदि व्यंजन बनाए गए हैं।ज्योतिनगर की पार्षद सुमित्रा हालनोर की अगुआई में श्रीकांत मनियार, बापू जहागीरदार, मंगेश कपोते, उषा कुलकर्णी, सपर्णा चिंतलवार आदि लोग मदद के लिए आगे आए। शिवसेना सांसद चंद्रकांत खैरे ने व्यंजन की पैकिंग का खर्च दिया।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *