ताज़ा खबरे
Home / pimpri / पिंपरी चिंचवड शहर बना लावारिस, स्थानीय नेता अपने स्वार्थ में डूबे-अजित पवार

पिंपरी चिंचवड शहर बना लावारिस, स्थानीय नेता अपने स्वार्थ में डूबे-अजित पवार


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर की ओर सत्ताधारियों का ध्यान नहींं. पुणे के पालकमंत्री शहर में आते तक नहीं पिंपरी चिंचवड को अब कोई देखभाल करने वाला नहीं. पालिका आयुक्त श्रावण हर्डीकर मजबुर है. ऐसा तीखा हमला पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया. मंत्रिपद ,महामंडल के लालच में इधर से उधर उडी मारने वालों को भाजपा ने गाजर दिया है. अब केवल 6 महिने बचा है फिर भी मंत्रिपद पाने के लिए खींचतान जारी है. आज राष्ट्रवादी कांग्रेस का रहाटणी में कामगार परिषद का आयोजन किया गया था. उसके लिए अजित पवार शहर में आए थे.उससे पहले दोपहर को पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया जिसमें वे बोल रहे थे. इस अवसर पर पूर्व विधायक विलास लांडे, विरोधी पक्षनेता दत्ता साने, पूर्व महापौर योगेश बहल, नगरसेवक नाना काटे, शहर अध्यक्ष संजोग वाघेरे, नगरसेवक शाम लांडे, राजू मिसाळ उपस्थित थे.
अजित पवार ने आगे कहा कि मनपा में राष्ट्रवादी की सत्ता थी तब सबको साथ लेकर शहर के हितकारी विकास कामों को अंजाम दिए. पदाधिकारी और आयुक्त में तालमेल रखते थे. केंद्र सरकार के आधीन कामों के लिए शरद पवार साहब हमेशा तत्पर रहते थे. अब किसी का शहर की ओर ध्यान नहीं. विधायक, सांसद का शहर की ओर नहीं बल्कि निजी स्वार्थ की ओर ध्यान है.विकास कामों के टेंडर में रिंग करते है. रेडझोन, पानी, महंगाई, सूखाग्रस्त के मुद्दों पर वर्तमान सरकार फेल हो चुकी है.पीएमआरडीए कार्यालय पुणे में ले गए. आज शहर के विधायकों की मुंबई दौड केवल मंत्रिपद पाने तक सीमित रह गई है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *