ताज़ा खबरे
Home / pimpri / मुख्यमंत्री के आगमन पर एकजुट विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

मुख्यमंत्री के आगमन पर एकजुट विपक्ष का विरोध प्रदर्शन


पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर के अवैध बांधकाम, शास्तीकर, रेडझोन, पवना बंद पाईपलाईन, रिंगरोड, निगडी तक मेट्रो, बढते अपराध, महंगाई, गैस, पेट्रोल के बढते दाम को लेकर आज सारा विपक्ष एकजुट होकर निगडी के भक्ति शक्ति चौक पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और प्रलंबित इन समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण कराएंगे. ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में मनपा के विरोधी पक्षनेता दत्ता साने, पूर्व सभापति प्रशांत शितोळे, शिवसेना गुटनेता राहुल कलाटे, मनसे के सचिन चिखले, सामाजिक कार्यकर्ता मारुति भापकर ने दी.
भाजपा की ओर से 3 नवंबर को निगडी में ही मदनलाल धिंग्रा मैदान में अटल संकल्प महासम्मेलन 3 बजे होने जा रहा है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे, राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील. पालकमंत्री गिरीश बापट उपस्थित रहेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए विपक्ष का विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम है. एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर निवेदन सौंपेगा. भाजपा की मनपा, राज्य, केंद्र में सत्ता है मगर आज तक एक भी शहर की समस्या हल नहीं कर सकी. मुख्यमंत्री को एक बार फिर सभा के माध्यम से झूठा आश्‍वासन देने का सुनहरा मौका है. मुख्यमंत्री जनता के लिए नहीं बल्कि वोट की राजनीति के तहत अपने पार्टी के कार्यक्रम में आ रहे है. यहीं से प्रचार का नारियल फोडकर श्रीगणेश करेंगे. जनता की समस्याओं से उन्हे कुछ लेनादेना नहीं. ऐसा प्रशांत शितोले, विरोधी पक्षनेता दत्ता साने ने कहा.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *