ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / फडणवीस सरकार की ‘विकास गाथा’ की पोल खोलेगी एनसीपी

फडणवीस सरकार की ‘विकास गाथा’ की पोल खोलेगी एनसीपी

मुंबई-राज्य की फडणवीस सरकार जहां अपने चार साल के कार्यकाल का गुणगान करने के लिए जोर शोर से मैदान में है, वहीं एनसीपी 1 नवंबर से सरकार की पोल खोल अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान के तहत एनसीपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव-गांव और घर-घर जाकर सरकार की नाकामी जनता के सामने रखेंगे।सोमवार को एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने राज्य की बीजेपी-शिवसेना के चार साल कार्यकाल को असफल बताते आरोप लगाया कि यह सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि यह लोग अपनी जेब भरने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाते हैं, जिसमें धारावी विकास प्रकल्प, मेट्रो जैसी लगभग सभी परियोजनाएं है।
एनसीपी ने चार साल सरकार की नाकामी की पुस्तिका भी जारी की है, जिसमें सरकार को अक्षम करार देते कहा गया है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सिर्फ मुंबई में ही 36,000 लड़कियां गायब हैं, जिनका पता लगाने में पुलिस असफल रही है। असुरक्षित, अर्थशून्य, अशांत, असहाय महाराष्ट्र बताया है।
पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि सरकार की नाकामी को पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आम जनता को बताएंगे। उन्होंने कहा कि इस चार साल में सरकार ने कुछ नहीं किया, सिर्फ महाराष्ट्र को लूटने का काम किया है। कर्ज का बोझ 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और इस 5 लाख का कोई विकास काम नहीं दिखाई दे रहा है। मेट्रो का काम ब्लैकलिस्ट ठेकेदारों को देने का आरोप लगाया। धारावी परियोजना को दुबई की किसी कंपनी का देने की बात कही। मलिक ने कहा कि धारावी परियोजना से सरकार को मिलने वाला 2 लाख करोड़ करोड़ रुपये दुबई की कंपनी को जाएगा।
10 हजार से ज्यादा किसानों की आत्महत्या

एसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि आघाडी सरकार के कार्यकाल में 8,074 किसानों ने आत्महत्या की जबकि इस सरकार के चार साल के कार्यकाल में 10 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की। छत्रपति शिवाजी महाराज कर्जमाफी योजना के तहत सरकार ने 89 लाख किसानों के 34,000 करोड़ रुपये कर्ज माफ करने की घोषणा की और सरकार ने महज 16,000 करोड़ रुपये की कर्ज अबतक की है। अभी भी राज्य के 50 लाख किसान कर्जमाफी के इंतजार में है। जलयुक्त शिवार योजना के घोटाले वाली योजना बताया। मलिक ने सरकार की नाकामी पत्रकारों के सामने रखी।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *