ताज़ा खबरे
Home / pimpri / निगडी में 3 नवंबर को मुख्यमंत्री की रैली, भाजपा कार्यकर्ता ने दर्ज करायी आपत्ति

निगडी में 3 नवंबर को मुख्यमंत्री की रैली, भाजपा कार्यकर्ता ने दर्ज करायी आपत्ति

पुणे-पिंपरी चिंचवड के निगडी में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की 3 नवंबर को आयोजित होने वाली रैली से पहले एक बीजेपी कार्यकर्ता ने आपत्ति दर्ज कराई है। दरअसल, बीजेपी काडर में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोश भरने के लिए देवेंद्र फडणवीस ने निगडी स्थित मदनलाल ढींगरा स्टेडियम में रैली आयोजित की है। इस कार्यक्रम से पहले ही सवाल खड़े होने के बाद विपक्षियों को भी हमले का एक मौका मिल गया है। पिंपरी चिंचवड म्युनिसिपल के नियमों के मुताबिक, किसी भी खेल के मैदान में कोई राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता है। इस पर बीजेपी कार्यकर्ता सचिन काळभोर ने शिकायत दर्ज कराते हुए यह पूछा है कि भला यह नियमों पर अपवाद कैसे हो सकता है। पुणे बीजेपी काडर में एकरूपता की कमी देखी जा रही है, जिसकी वजह आंतरिक कलह बढ़ती जा रही है। बता दें कि सीएम की रैली के प्रभाव को खत्म करने के मकसद से एनसीपी चीफ शरद पवार ने पिंपरी में मजदूरों से मुलाकात का कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसकी वजह से शहर में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई ह््ैं। रैली से पहले एक ओर आंतरिक कलह और दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ता का यह विरोध पार्टी की मुश्किलों में लगातार इजाफा कर रहा है।

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *