ताज़ा खबरे
Home / pimpri / निगडी के खेल मैदान पर मुख्यमंत्री की रैली का राष्ट्रवादी करेगी तीव्र विरोध- दत्ता साने

निगडी के खेल मैदान पर मुख्यमंत्री की रैली का राष्ट्रवादी करेगी तीव्र विरोध- दत्ता साने


पिंपरी- राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की निगडी स्थित मदनलाल धिंग्रा खेल मैदान में लोकसभा चुनाव के प्रचारार्थ 3 नवंबर को रैली का आयोजन किया गया है यह मैदान खिलाडियों के लिए आरक्षित है. किसी राजनीतिक पार्टी के रैली के लिए इस मैदान को देना मतलब नियमों के विरुद्ध है. इसके बाद भी अगर इस मैदान पर मुख्यमंत्री की रैली को अनुमति पालिका प्रशासन देती है तो शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से तीव्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान कोई अनहोनी घटना घटी तो उसके लिए मनपा प्रशासन और आयोजकों की रहेगी. ऐसी चेतावनी पिपरी चिंचवड मनपा के विरोधी पक्षनेता दत्ता साने ने दी.
आज श्री साने ने एक पत्र आयुक्त को भेजकर इस मैदान में रैली की अनुमति न देने की विनंती की है. करोडों रुपये खर्च करके इस खेल के मैदान को तैयार किया गया है. महंगी हरियाली घास, मैदान सपाटीकरण, अत्याधुनिक रोशनाई, मैदान के लिए स्प्रिंक्लर सिस्टिम अत्याधुनिक सुविधा से परिपूर्ण मैदान में हर दिन खिलाडी अभ्यास करने आते है. दिवाली की छुट्टीयां लगने से मैदान को खुला रखना आवश्यक है. इस मैदान में कभी भी राजनीतिक रैली नहीं हुई. नई परंपरा को जन्म दिया गया तो तीव्र विरोध होगा. पालिका का करोडों रुपये नुकसान होगा. मैदान छोटा होने की वजह से रैली में लाखों की भीड जुटी तो कोई अनहोनी घटना घटने की संभावना है. आयुक्त से दत्ता साने ने रैली को अनुमति न देने की विनंती की है साथ ही चेतावनी दी कि मनमानी हुई तो राष्ट्रवादी कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *