ताज़ा खबरे
Home / pimpri / सिम्बयोसिस सेंटर फॉर मीडिया कम्युनिकेशन के 2 प्रफेसर निलंबित

सिम्बयोसिस सेंटर फॉर मीडिया कम्युनिकेशन के 2 प्रफेसर निलंबित

पुणे-MeeToo अभियान के लपेटे में आए सिम्बयोसिस सेंटर फॉर मीडिया कम्युनिकेशन (एससीएमसी) के 2 प्रफेसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले सेंटर के वर्तमान और पूर्व छात्रों ने याचिका दाखिल कर एससीएमसी डायरेक्टर के उत्पीड़न और दो प्रफेसरों के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत सिम्बयोसिस इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी से की थी। छात्रों की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
इससे पहले कम से कम 10 स्टूडेंट ने आरोप लगाया था कि इंटर्नशिप करने के दौरान उनका यौन उत्पीड़न हुआ्। इसकी शिकायत के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और कोई कार्रवाई नहीं की। एससीएमसी की एक पूर्व छात्रा ने बताया, ’मेरी दोस्त ने यहां प्रवेश लिया। संस्थान के बॉस ने उसे गंदे तरीके से छुआ्। जब उसने शिकायत की तो उसे ही शर्मिन्दा किया गया।’इसी तरह अनुभव शेयर करते हुए एक पूर्व छात्रा ने ट्वीट किया कि इंटर्नशिप के दौरान उसका शोषण हुआ्। जब उसने शिकायत की तो डर से उसके हाथ कांप रहे थे और उसे कहा गया कि वह नशा करती है। उसकी अगली दो इंटर्नशिप कैंसल कर दी गईं और वह औद्योगिक इंटर्नशिप नहीं कर सकी। स्टूडेंट्स ने कहा कि संस्थान में शोषण की शिकायतों के निवारण के लिए सेल बना है लेकिन उनकी ओर से भी कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई्।छात्रों ने विशेष रूप से एससीएमसी के डायरेक्टर अनुपम सिद्धार्थ की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि अनुपम ने गाली दी, प्रताड़ित किया और कैंपस में यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। छात्रों की शिकायत के बाद दो आरोपी प्रफेसरों विजय शेलार और सुहास गाटने को निलंबित कर दिया गया है। वहीं डायरेक्टर अनुपम सिद्धार्थ को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। यूनिवर्सिटी के प्रिसिंपल डायरेक्टर डॉक्टर विद्या येरवडेकर ने बताया कि यह कार्रवाई अंतरिम जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
येरावडेकर ने कहा कि वह संस्थान की भलाई के लिए बदलाव किए जाएंगे। ’संस्थान में हमेशा काउंसलर रहे हैं लेकिन वह पार्ट टाइम होते थे। हम हमारे यहां फुल टाइम काउंसलर ह््ैं। हमारे यहां यूजीसी की गाइडलाइन के तहत एक इंटर्नल कम्प्लेन कमिटी (आईसीसी) भी है। आईसीसी को आई हुई शिकायतें जांच के लिए भेजी जाएंगी। जो भी शिकायतें आएंगी उनकी सही से जांच होगी।’

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *