ताज़ा खबरे
Home / pimpri / राष्ट्रवादी कांग्रेस का तहसीलदार कार्यालय पर मोर्चा

राष्ट्रवादी कांग्रेस का तहसीलदार कार्यालय पर मोर्चा


पिंपरी- चुनावी मौसम में सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता वातानुकुलित कार्यालयों से निकलकर जनता सेे रुबरु हो रहे है. कोई लोकल ट्रेनों, जनता संवाद करके सुर्खियां बटोर रहा तो कोई विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जनता का सबसे बडा हितैषी बनने का दावा कर रहा है. पिंपरी चिंचवड शहर की बात करें तो शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे पिछले साढे चार सालों में ऐसा जनता संवाद करके लोगों की समस्या सुनने की जुर्रत नहीं की. लोकल ट्रेनों में सफर भी नहीं किए मगर अब लोकसभा चुनाव सिर पर है तो लोगों की समस्या हल करने के लिए जनता के बीच निकल पडे है. जो साढे चार साल में नहीं हुआ अब 6 महिने में क्या होगा! जनता के मन में शंका है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस भी भला पीछे क्यों रहे? मनपा भवन पर शनिवार को पानी समस्या पर हंडा मोर्चा निकालकर खूब वाहवाही लूटी. कल सोमवार के दिन महंगाई, पेट्रोल के बढते दाम, शास्तीकर माफी के वादे, रिंगरोड, बढते गैस सिलेंडर के दाम, खंडित बिजलीे समस्या के मुद्दे पर तहसीलदार कार्यालय में मोर्चा निकाली. इस मोर्चा का नेतृत्व मावल से लोकसभा के भावी उम्मीदवार और राकांपा के शहर अध्यक्ष संजोग वाघेरे ने किया. पूर्व विधायक विलास लांडे, विरोधी पक्षनेत दत्ता साने, नगरसेवक भाऊसाहेब भोईर, नाना काटे, राजू बनसोडे, मयूर कलाटे, फजल शेख, अरुण बो-हाडे, विजय लोखंडे, नगरसेविका वैशाली काळभोर, अनुराधा गोफणे, स्वाती काटे, सुलक्षणा शिलवंत, उषा काळे, निकिता कदम, वर्षा जगताप, गंगा धेंडे, कविता खराडे, सुनील गव्हाणे आदि शामिल हुए.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *