ताज़ा खबरे
Home / pimpri / अवैध नल कनेक्शन धारकों पर फौजदारी गुनाह

अवैध नल कनेक्शन धारकों पर फौजदारी गुनाह

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड मनपा के आयुक्त ने पानी संकट पर हल खोज निकाला. शहर में हजारों अवैध नलकनेक्शन धारकों पर फौजदारी गुनाह दाखिल करने का फरमान आज सुनाया. आयुक्त हार्डीकर ने कहा 31 अक्टूबर तक जिनके अवैध नलकनेक्शन हो उसे वैध करा लें. उसके बाद अवैध नलकनेक्शन पाया गया तो संबंधित व्यक्ति पर गुनाह दर्ज किया जाएगा. पानी संकट पर 8 दिनों का एक मास्टर प्लान तैयार करके अपने कार्यकारी अभियंता, उपअभियंता, को सौंपा है. जिनके क्षेत्र में अवैध कनेक्शन दिखेगा उनपर भी कार्रवाई की चेतावनी दी. 38 प्रतिशत पानी लीकेज, चोरी होने की बात आयुक्त ने कबूली. सभी अधिकारियों की 31 अक्टूबर तक अवकाश को रद्द किया गया है.
सवाल है कि शहरवासियों को पानी पीना है, उपयोग में लाना ह1ै. चाहे कनेक्शन वैध हो या अवैध. पानी जितना लगता उतना लगेगा. कम पानी की पूर्तता कहां से होगी? इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया. दाढी वाले को खोजने के लिए मुल्ला को छोड सरदार को पकडने का काम पालिका प्रशासन कर रही है. दिवाली के त्यौहार में नागरिकों पर फौजदारी अपराध दर्ज करना कहां की समझदारी होगी? अपने निकम्मे अधिकारियों को अभय दान देने की कोशिश कर रहे है. अगर कार्रवाई के दौरान स्थानीय नगरसेवक का हस्तक्षेप आया तो उनपर भी नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश आयुक्त ने अपनी पानी विभाग की टीम को दिया है.

Check Also

संजोग वाघेरे के नामांकन पर्चा दाखिल रैली में उमड़ा जनसैलाब

आदित्य ठाकरे,अमोल कोल्हे,सचिन अहिर,माणिक ठाकरे रहे उपस्थित पिंपरी- मावल लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे-राकांपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *