जकार्ता-इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स का 10वां दिन मंगलवार को भारत के लिए काफी अच्छा रहा। भारतीय धावक मनजीत सिंह ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता, वहीं जिनसन जॉनसन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 28 वर्षीय मनजीत ने 1:46.15 सेंकंड का समय लिया और सोने का तमगा हासिल किया। वहीं भारत के जॉनसन 1:46.35 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।यह इन एशियन गेम्स भारत का 9वां गोल्ड मेडल है। भारत के खाते में अब 9 गोल्ड, 18 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 49 पदक हो गए हैं। कतर के अब्दुल्ला अबुबकर ने इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीता। जून में तोड़ा था 42 साल पुराना रेकॉर्डजून में जॉनसन ने गुवाहाटी में हुए 58वें नैशनल इंटर स्टेट ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप 800 मीटर की दौड़ में श्रीराम सिंह का 42 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने 1:47.50 का समय लेकर एशियन गेम्स के लिए क्वॉलिफाइ किया था। दिन में 8 पदक
भारत ने आज कुल 8 पदक जीत लिए हैं। मंजीत और जॉनसन के अलावा भारत को तीरंदाजी में दो सिल्वर मेडल मिले हैं। इसके अलावा पिंकी बलहारा ने कुराश में महिलाओं की 52 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। भारत की ही मालाप्रभा जाधव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले सुबह पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वह बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं।
Tags एशियाड: 800m दौड़ में भारत का सोना चांदी दोनों पर कब्जा
Check Also
सेना के 6 बहादुर सैनिकों को शौर्य चक्र,384 सैनिकों को वीरता पुरस्कार
ओलंपियन नीरज चोपड़ा,सेना उपप्रमुख मनोज पांडे को परम विशिष्ट सेवा मेडल नई दिल्ली- सशस्त्र बलों …