पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में कोरोना कहर बनकर टूट पडा है। आज 24 घंटे के भीतर 94 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना से इतनी बडी संख्या में मृत्यू का यह सबसे बडा आंकडा इस साल का माना जा रहा है। जबकि 24 घंटे के भीतर 2265 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
शहरवासियों को बहुत ही सावधानी के साथ अपना और अपने परिवार को कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी। कोरोना की दूसरी लहर पिछली लहर के मुकाबले काफी तेज है। यह तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। शहर से बाहर के 28 मरीज इलाज कराने भर्ती हुए है। साथ ही 2027 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई । अब तक कुल 1,72,679 लोग कोरोना मुक्त हुए जबकि कुल 3,886 लोगों ने जान गंवाई है। इसमें से शहर की बात करें तो अब तक कुल 1217 लोगों की मृत्यू कोरोना के चलते हुई।