ताज़ा खबरे
Home / आरोग्य / पिंपरी चिंचवड में कोरोना विस्फोट,94 लोगों की मौत,2265 नए पॉजिटिव

पिंपरी चिंचवड में कोरोना विस्फोट,94 लोगों की मौत,2265 नए पॉजिटिव

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में कोरोना कहर बनकर टूट पडा है। आज 24 घंटे के भीतर 94 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना से इतनी बडी संख्या में मृत्यू का यह सबसे बडा आंकडा इस साल का माना जा रहा है। जबकि 24 घंटे के भीतर 2265 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

शहरवासियों को बहुत ही सावधानी के साथ अपना और अपने परिवार को कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी। कोरोना की दूसरी लहर पिछली लहर के मुकाबले काफी तेज है। यह तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। शहर से बाहर के 28 मरीज इलाज कराने भर्ती हुए है। साथ ही 2027 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई । अब तक कुल 1,72,679 लोग कोरोना मुक्त हुए जबकि कुल 3,886 लोगों ने जान गंवाई है। इसमें से शहर की बात करें तो अब तक कुल 1217 लोगों की मृत्यू कोरोना के चलते हुई।

Check Also

पुणे डीआरएम की कार्यक्षमता प्लेटफॉर्म पर दिखी,यात्रियों की सुविधाओं का किया निरिक्षण

पुणे- पुणे मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इंदू दूबे एक्शन मोड़ में कल दिखाई दी। उनकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *