पुणे– कोराना लॉकडाउन में पिछले महीनों से बंद स्कूल कॉलेज अब शुरु हो चुके है। 80 प्रतिश छात्र आना शुरु हो गए है। केवल 20 प्रतिशत छात्र अभी नहीं आ रहे है। हर साल 10 वीं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा फरवरी-मार्च में होती थी अब अप्रैल-मई महीने में होगी। आज महाराष्ट्र राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दोनों बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। 12 वीं के लिए लिखित परीक्षा 23 अप्रैल से 31 मई और 10 वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई के बीच में होगी। 12 वीं का परिणाम जुलाई महीने के अंत में घोषित होगा जबकि 10 वीं का परिणाम अगस्त के अंत में घोषित किया जाएगा। ऐसी जानकारी वर्षा गायकवाड ने दी।
12 वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 अप्रैल से 22 तक आयोजित की गई तो 10 वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिल परीक्षा 9 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच ली जाएगी। 18 जनवरी को 21,66,056 छात्र स्कूल आए हैं,जबकि 21,287 स्कूल खुले ह््ैं। लगभग 76.8 फीसदी छात्र स्कूलों में आ रहे ह््ैं। बाकी छात्र कोरोना के खौफ से और कुछ लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्य अपने मूल गांव जाने की वजह से वापसी नही कर सके है।