
पुणे- कोरोना वायरस महामारी के कारण शारजाह में फंसे 169 यात्रियों को लेकर विशेष उड़ान शनिवार को पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची।हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि यमन एयरवेज की एक विशेष उड़ान 151 यात्रियों को लेकर शहर के हवाई अड्डे से अदन के लिए रवाना हुई।पुणे हवाई अड्डे के अधिकारियों ने ट्वीट किया, अरेबिया एयरलांइस द्वारा संचालित विशेष उड़ान जी9-653 अपने साथ 169 यात्रियों का लेकर पुणे पहुंची।