पिंपरी- पिंपरी चिंचवड मनपा के पूर्व नगरसेवक और भाजपा नगरसेविका के पति को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। चिंचवड परिसर का पूर्व नगरसेवक है। प्रायवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।नगरसेविका के पति होने के नाते नगरसेविका पालिका में कई नगरसेविका के संपर्क में आने से बाकी नगरसेवक नगरसेविका पिंपरी चिंचवड में हर दिन औसतमान 70-90 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है। शहर में कोरोना बेकाबू हो गया है। साथ ही लोग भी बेलगाम होकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड रहे है। डॉक्टर, वॉर्ड ब्वाय, नर्स आम हो या खास किसी को कोरोना नहीं बक्श रहा।
Check Also
समाजसेविका अनिता अग्रवाल ने हत्यारों से बचाई युवक की जान
पिंपरी- हर कोई अपने और अपनों के लिए जीते है। लेकिन दूसरों को संकट की …