पुणे- महाराष्ट्र के पुणे जिले की यरवदा जेल की अस्थायी कोठरी से शनिवार को दो कैदी शौचालय में लगे सरिये काटकर फरार हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि कैदियों को कोरोना वायरस के चलते अस्थायी जेल में तब्दील किये गए सामाजिक न्याय विभाग के हॉस्टल में बंद किया गया था।हाल ही में गिरफ्तार किये गए इन कैदियों को पिछले महीने से यरवदा जेल की इस अस्थायी कोठरी में रखा गया था। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मफहाल ही में अलग-अलग अपराधों के लिये इन कैदियों को गिरफ्तार किया गया था।शनिवार सुबह वे शौचालय में लगे सरिये काटकर फरार हो गए।फफइस संबंध में यरवदा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Check Also
चाकण की 50 कंपनियों का गुजरात समेत अन्य राज्यों में पलायन
पुणे- चाकन इंडस्ट्रियल इस्टेट ऑटोमोबाइल विनिर्माण उद्योग का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। चाकन में बुनियादी …