नई दिल्ली- विश्वभर में महामारी की शक्ल में सामने आए कोरोना वायरस से मरीज की आंतरिक शरीर की हालत कैसे हो जाती है। इसके देखने की सबको जिज्ञासा होगी। हमारे हाथ फेफडे की एक 3-डी तस्वीर हाथ लगी है जो यह दिखाता है कि जिसमें फेफडे में हवा की जगह पानी भरा दिखाई दे रहा है। दुनिया के सामने महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस ने अब तक 4300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. इसको लेकर रिसर्च जारी है लेकिन फिलहाल कुछ पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. अब तक इस वायरस का कोई इलाज नहीं है. भारत में अब तक इसके कुल 75 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच कोरोना वायरस से प्रभावित एक मरीज के 3डी तस्वीर सामने आई है। स्काई न्यूज टेक के मुताबिक रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने कोरोना से प्रभावित एक मरीज के फेफड़े की 3डी तस्वीर जारी की है। दरअसल, मरीज का सीटी स्कैन किया गया है. जांच में निमोनिया पाया गया. थ्रीडी फेफड़े की तस्वीर में साफ दिख रहा है कि आम तौर पर फेफड़े हवा से भरे होते हैं लेकिन इस तस्वीर में हवा की जगह कुछ और ही दिखाई दे रहा है. यहां ये बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमित में बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए जाते ह।राज्य सरकार से लेकर केंद्र की सरकार लगातार लोगों को जागरुक कर रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे सोशल डिसटेंस बनाए रखें. हाथ मिलाने से बचें. हर थोड़ी देर बार अपने हाथ को धोते रहें. खांसने या छींकने के दौरान मुंह को ढ़ंकें. अगर बुखार होता है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें।
Check Also
चाकण की 50 कंपनियों का गुजरात समेत अन्य राज्यों में पलायन
पुणे- चाकन इंडस्ट्रियल इस्टेट ऑटोमोबाइल विनिर्माण उद्योग का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। चाकन में बुनियादी …