ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / अमरसिंह ने महानायक से क्यों माफी मांगी ?

अमरसिंह ने महानायक से क्यों माफी मांगी ?

लखनऊ-बडबोलेपन और नौटंकीबाज अमरसिंह जब अपनी किडनी की भयंकर बीमारी के कारण जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं तो अपने पुराने मित्र महानायक अभिताभ बच्चन से सार्वजनिक माफी मांगी है। अमर सिंह ने कहा है कि बच्चन परिवार पर अब तक उनकी ओर से जो भी नाकारात्मक बयानबाजी, टिप्पणी हुई उन सब के लिए वो माफी मांग रहे है। किसी जमाने में अमरसिंह और महानायक एक दूजे के लिए थे। महानायक के बुरे वक्त में अमरसिंह खडे हुए यह भी कडूवा  सत्य है। लेकिन अहसान करके ढिंढोरा पिट देना उनकी बुरी आदतों का एक हिस्सा भी रहा। चाहे बच्चन के बारे में हो या फिर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव के बारे में अहसान गिनाने में कभी पीछे नहीं हटे। यही कारण रहा कि मुलायम और बच्चन परिवार का दरवाजा अमरसिंह के लिए बंद हो गया।    समाजवादी पार्टी (एसपी) के पूर्व नेता अमर सिंह इन दिनों गिरते स्वास्थ्य की वजह से लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए अमर सिंह ने बॉलिवुड के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से अपनी टिप्पणियों के लिए माफी भी मांगी है।अमर सिंह ने लिखा है, ’आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे इसी को लेकर अमिताभ बच्चन जी का एक मेसेज मिला। आज जीवन के इस वक्त में जब मैं जिंदगी और मौत से लड़ रहा हूं, मैं अमित जी और पूरे परिवार से अपनी टिप्पणियों को लेकर माफी मांगना चाहता हूं। ईश्वर उन सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।’’टूट की चुभन भी उतनी ही ज्यादा होती है’कभी बच्चन परिवार के बेहद करीबी रहे अमर सिंह ने कहा, ’आज के दिन मेरे पूज्य पिताजी का स्वर्गवास हुआ था। इस तारीख को पिछले एक दशक से लगातार अमिताभ बच्चन संदेश भेजते हैं। जब दो व्यक्तियों में बहुत स्नेह होता है और उसमें कुछ कम या अधिक अपेक्षाएं या उपेक्षाएं होती हैं। उन संबंधों में बहुत उबाल आता है और बहुत उग्र प्रतिक्रियाएं होती हैं। संबंध जितना अधिक निकट होता है, उसकी टूट की चुभन भी उतनी अधिक नुकीली होती है।’’जुम्मा चुम्मा से मना क्यों नहीं करतीं’महिला अपराधों पर जया बच्चन ने एक भाषण दिया था। इस पर अमर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा था, ’आप मां हैं , पत्नी हैं। मां-पत्नी के हाथ में सामाजिक रिमोट होता है। आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि जुम्मा चुम्मा दे दे, न करें। आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि बारिश में भीगती नायिका के साथ आज रपट जइयो, हमें न भुलइयो न करो। आप अपनी पुत्रवधु से क्यों नहीं कहतीं कि ये जो दिल है मुश्किल में जो उन्होंने परिदृश्य किए हैं, वह न करें। आप अपने बेटे अभिषेक को क्यों नहीं कहतीं, जिसमें नायिका लगभग नग्न हो जाती है, कि ऐसे दृश्य न करें।’

Check Also

चाकण की 50 कंपनियों का गुजरात समेत अन्य राज्यों में पलायन

पुणे- चाकन इंडस्ट्रियल इस्टेट ऑटोमोबाइल विनिर्माण उद्योग का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। चाकन में बुनियादी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *