शिरडी. महाराष्ट्र में साईं जन्मभूमि का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा परभणी जिले के समीप स्थित पाथरी को साईं की जन्मस्थली बताने से शिर्डी के लोग नाराज हो गए हैं। उन्होंने 19 जनवरी से शिर्डी में बेमियादी बंद का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि हाल के साल में यह पहला मौका होगा जब शिर्डी में बंद होगा।
विवाद की वजह?
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाथरी का उल्लेख साईं की जन्मस्थली के रूप में किया। उन्होंने पाथरी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद शिर्डी के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। शिर्डी के लोगों का कहना है कि पाथरी का विकास कराने को लेकर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, मगर उसकी पहचान साईं जन्मस्थान के रूप में नहीं हो सकती।
ग्रामीणों को भी बंद में किया जाएगा शामिल
रविवार से बेमियादी बंद शुरू करने से पहले शनिवार की शाम को शिर्डी
में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को पंचकोशी के
प्रमुख पदाधिकारी व ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें भी बंद में सहभागी बनाया
जाएगा।