ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / ‘शॉटगन’ शत्रुघ्न सिन्हा बोले- अखिलेश यादव हिट,…जुमलेबाजों के साथ कौन चलेगा?

‘शॉटगन’ शत्रुघ्न सिन्हा बोले- अखिलेश यादव हिट,…जुमलेबाजों के साथ कौन चलेगा?

लखनऊ-बयानों के जरिए अपने ही दल यानी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए मुश्किल पैदा करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा गुरुवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी (एसपी) दफ्तर पहुंचे। जय प्रकाश नारायण जयंती समारोह में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उन्होंने मंच साझा करते हुए किसी का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। यही नहीं, जहां कार्यक्रम में मौजूद यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तुलना दुर्योधन और दुशासन से की वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले के पीछे बीजेपी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया।
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा, ‘किसी की फिल्म चली हो या न चली हो लेकिन अखिलेश का जादू चल गया है। मैं जयप्रकाशजी से प्रभावित होकर राजनीति में आया और विपक्ष में आना चाहता तो सत्ता में जा सकता था। राजनीति में आने के बाद मैं यशवंत सिन्हा से प्रभावित हुआ कि अगर आप ठान लें तो असंभव को भी संभव कर सकते हैं। लोग बोलते हैं कि आप बीजेपी में रहकर विरोध करते हैं तो मैं कहता हूं अगर सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूं, खोखले जुमलेबाजों को लेकर चलेंगे तो न कोई साथ चलेगा और न कोई बोलेगा।’
‘एक आदमी की तानाशाही में हुई नोटबंदी’
शत्रुघ्न इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा, ‘व्यक्ति से बड़ी पार्टी और पार्टी से बड़ा देश , तो मैं तो देश की सेवा करता हूं, पार्टी की भी सेवा करता हूं। नोटबंदी पार्टी का फैसला नहीं था, यशवंतजी ने कहा कि अटल जो के वक्त लोकशाही थी आज तानाशाही है। नोटबंदी ने गरीबों को परेशान किया क्योंकि एक आदमी ने तानाशाही में कह दिया नोटबंदी और हो गया।’
‘सुषमा स्वराज को लोग कहते हैं ट्विटर मंत्री’
यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा, ‘आज फिर दुर्योधन और दुशासन से लड़ने का वक़्त आ गया है। आज कैबिनेट की क्या हालत है, पहले पीएम केवल मुखिया होता था लेकिन आज देश के गृहमंत्री को नहीं पता कि जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लग रहा है, रक्षामंत्री को नहीं पता की राफेल का सौदा हो रहा है, मनोहर पर्रिकर ने इसे माना। वित्त मंत्री को नहीं पता कि नोटबंदी होने वाली है, आज विदेश मंत्री को एक बार भी पीएम ने नहीं कहा कि साथ चलो, आज वो बेचारी बैठकर ट्वीट करती हैं, लोग ट्विटर मंत्री कहते हैं उनको।’
पीएम मोदी पर यशवंत सिन्हा ने किया हमला
कार्यक्रम में मौजूद यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘आज इमर्जेंसी से खराब हालात देश में हैं, आज एक बार फिर हम सबको एकजुट होकर आज जो चुनौती है उसका सामना करना पड़ेगा, देश में हम और शत्रुघ्न घूमकर कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में है, हम चेते नहीं तो देश का बहुत नुकसान होने वाला है।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘लालबहादुर शास्त्री भी गरीब थे लेकिन कभी नहीं कहा कि मैं गरीब हूं और आज जो कहते हैं कि यहां मैं चाय बेचता था वह स्टेशन बना ही नहीं था। मैंने पहले नौकरी और बाद में राजनीति में बड़े लोगों के साथ काम किया, लेकिन छुटभैय्ये पता नहीं कहां से आज आ गए।’
अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
एसपी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ‘इस बार संपूर्णक्रांति के साथ संपूर्ण सफाया हो जाएगा यूपी-बिहार में, यहां के लोगों को गुजरात में मारापीटा जा रहा है और बड़े लोग चुप हैं इसका मतलब उनके इशारे पर किया जा रहा है।’

Check Also

महाराष्ट्र भाजपा के 23 प्रत्याशियों का ऐलान,5 सांसदों का पत्ता कटा

मुंबई-महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। बीजेपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *