ताज़ा खबरे
Home / pimpri / प्राधिकरण से संबंधित भूमिपूत्रों की जमीन समस्या का जल्द निपटारा- सदाशिव खाडे

प्राधिकरण से संबंधित भूमिपूत्रों की जमीन समस्या का जल्द निपटारा- सदाशिव खाडे

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड के विकास में जिन भूमिपूत्रों की जमीन प्राधिकरण ने अधिग्रहण की है उन्हें साढे बारा प्रतिशत परतावा देने व अन्य प्रलंबित समस्या हल करने का प्रयास किया जाएगा. ऐसा आश्‍वासन पिंपरी चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सदसशिव खाडे ने दिया. आज खाडे अपना पद्भार संभालने के बाद पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति का निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे, राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील, ग्रामविकास मंत्री पंकजा मुंडे, लोकलेखा समिति के अध्यक्ष डॉ. सचिन पटवर्धन, स्थानीय विधायक की सर्वसम्मति से हुई. प्राधिकरं में गरीब कामगारों को घर देने की योजना जल्द तैयार करके अमल किया जाएगा.
इस अवसर पर अमर साबळे, लोकलेखा समिती के अध्यक्ष ड. सचिन पटवर्धन, पक्षनेता एकनाथ पवार, भाजपा प्रदेश सदस्य राजेश पिल्ले, अमित गोरखे, भाजपा शहर प्रवक्ते अमोल थोरात, खाडे की पत्नी संगिता खाडे, महिला मोर्चा शहराध्यक्षा शैलाताई मोळक, पूर्व महापौर आर.एस. कुमार, योगेश बहल, पूर्व उपमहापौर शैलेजा मोरे, नगरसेवक माऊली थोरात, बाबू नायर, मोरेश्वर शेडगे, केशव घोळवे, बाळासाहेब ओव्हाळ, नगरसेविका सीमा साबळे, योगिता नागरगोजे, अनुराधा गोरखे, अश्विनी बोबडे, शर्मिला बाबर, महाराष्ट्र प्रदेश युवक सचिव अनुप मोरे, पूर्व नगरसेवक राजू दुर्गे, भीमा बोबडे, यशवंत भोसले, श्रीधर वाल्हेकर, रघुनाथ वाघ, पूर्व नगरसेविका सुलभा उबाळे, भाजपा शहर उपाध्यक्ष विजय शिनकर, दिलीप राऊत, अनुसूचित जाति सेल शहराध्यक्ष मनोज तोरडमल, अल्पसंख्यांक सेल के शहराध्यक्ष सलिम शिकलगार, मंडल अध्यक्ष अण्णा गर्जे आदीं भाजप के पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे. स्वागत अमोल थोरात और आभार माऊली थोरात ने किया.

Check Also

समाजसेविका अनिता अग्रवाल ने हत्यारों से बचाई युवक की जान

पिंपरी- हर कोई अपने और अपनों के लिए जीते है। लेकिन दूसरों को संकट की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *