ताज़ा खबरे
Home / pimpri / स्वाइन फ्लू का खूनी पंजा, एक दिन में 2 की मौत

स्वाइन फ्लू का खूनी पंजा, एक दिन में 2 की मौत

पिंपरी- पिंपरी चिंचवड शहर में स्वाइन फ्लू के फैलते खूनी पंजे ने आज एक दिन में 2 को लील ले गया. यह खबर फैलते ही शहर में हाहाकार मच गया. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के प्रकोप से पुणे, पिंपरी चिंचवड श्हर जूझ रहा है. चिखली के 48 वर्षीय महिला को स्वाइल फ्लू के कारण 27 अगस्त को एक प्रायवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. आज उसकी मृत्यू की खबर आयी है.निगडी के एक 41 वर्षीय मरीज को 28 अगस्त के दिन एक प्रायवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. सांस लेने की तकलीफ बढने से वेंटिलेटर पर रखा गया था जिसकी आज मौत हो गई. पिछले 8 महिने में शहर में 9 लोगों ने स्वाईन फ्लू से अपनी जान गंवा चुके है. 13 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. लोकल स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने तथा मुंह में मास, रुमाल बांधने की सलाह दी है. सर्दी चुकाम, गले में कफ जैसी शिकायतें होने पर तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराने की सलाह दी है.

Check Also

महाराष्ट्र भाजपा के 23 प्रत्याशियों का ऐलान,5 सांसदों का पत्ता कटा

मुंबई-महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। बीजेपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *