ताज़ा खबरे
Home / अन्तर्राष्ट्रीय / 10000000000000… अमीर नंबर 1 से मिलिए

10000000000000… अमीर नंबर 1 से मिलिए

नई दिल्ली-ऑनलाइन रिटेल कंपनी ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस आधुनिक इतिहास में सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोमवार को बेजॉस की कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर (करीब 10 लाख करोड़ रुपये) थी, जो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति यानी माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की संपत्ति से करीब 55 अरब डॉलर (3.74 लाख करोड़ रुपये) ज्यादा थी। ब्लूमबर्ग इंडेक्स में बिल गेट्स की संपत्ति 95.3 अरब डॉलर (करीब 64 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई।
1982 से अब तक के सबसे धनी व्यक्ति
पिछले सालों में बढ़ी महंगाई के हिसाब से देखें तो भी 54 साल के बेजॉस ने गेट्स को पछाड़ दिया है। दरअसल, गेट्स ने साल 1999 में 100 अरब डॉलर के आंकड़े को छुआ था। यह आंकड़ा आज के हिसाब से 149 अरब डॉलर (करीब 10 लाख करोड़ रुपये) के करीब माना जा सकता है। इस तरह ऐमजॉन के सीईओ बेजॉस को 150 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 1982 से अब तक के समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

Check Also

देश में लागू हुआ सीएए,केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन जारी

तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता नई दिल्ली-केंद्र की मोदी सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *