ताज़ा खबरे
Home / खेल / कुछ ऐसे शाहिद आफरीदी ने बनाया संन्यास को मजाक, ‘इतनी बार’ कह चुके हैं खेल को अलविदा!

कुछ ऐसे शाहिद आफरीदी ने बनाया संन्यास को मजाक, ‘इतनी बार’ कह चुके हैं खेल को अलविदा!

शाहिद आफरीदी साल 1996 में महज करीब 17 साल की उम्र में अपने दूसरे ही वनडे में शतक जड़कर पूरी दुनिया की नजरों में स्टार बन गए थे. तब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी में खेले गए मैच में 40 गेंदों पर 102 रन बना डाले थे. इसमें उनके 11 छक्के थे. इसके बाद आफरीदी का जादू सिर चढ़कर बोला, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे

That
नई दिल्ली:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी भी अपने आप में इतिहासपुरुष हैं! आफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट में अच्छा खासा योगदान दिया है, लेकिन उनकी चर्चा बाकी दूसरी बातों को लेकर होती है. उनकी उम्र को लेकर बहुत लंबे समय  से चुटकुल फिजां में तैर रहे हैं, तो अब शायद अब चुटकुल उनके संन्यास पर लिखे जाएंगे. अभी हाल ही में विंडीज के खिलाफ वर्ल्ड इलेवन की कमान संभालने वाले शाहिद आफरीदी ने संन्यास लेने के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया. और शाहिद आफरीदी का संन्यास भी अब चटखारे लेने का विषय बन गया है.

Check Also

क्रिकेटर हरभजन सिंग का पुणे में चलता फिरता कोरोना परीक्षण प्रयोगशाला शुरु

पुणे –भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पुणे में एक मोबाइल कोरोना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *