
पुणे- रोजगार मेले के पांचवे चरण में मंगलवार दिनांक 16 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 71206 युवा कर्मियों को देश भर में विभिन्न शहरों में आयोजित रोजगार मेले में ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंस से नियुक्ति पत्र सौंपे। इसी के तहत भारत सरकार के केंद्रीय सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री नारायण राणे के करकमलों द्वारा सिंबायोसिस ऑडिटोरियम कैंपस विमाननगर, पुणे में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पुणे रेल मंडल के 11 नव नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इन नवनियुक्त कर्मचारियों का चयन रेलवे भर्ती बोर्ड तथा रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के माध्यम से उचित प्रक्रिया के तहत किया गया है ।
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे,अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह तथा मंडल कार्मिक अधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कर्मचारियों को रेल विभाग में सेवा आरंभ करने पर उनका अभिनंदन किया है ।
