ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / पीसीईटी कालेज में छात्रों के लिए‘ज्ञपेु गररिप‘ करिअर कार्यक्रम

पीसीईटी कालेज में छात्रों के लिए‘ज्ञपेु गररिप‘ करिअर कार्यक्रम

पिंपरी-पिंपरी चिंचवड शिक्षा संस्था संचालित(पीसीईटी) अभियांत्रिकी महाविद्यालय(पीसीसीओओई) प्राधिकरण निगडी में इंडो जपान बिझनेस कौंसिल(यूबीसी) के सहयोग से 14 और 15 अक्टूबर को ‘ज्ञपेु गररिप‘ नामक इव्हेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा,संशोधन और सहयोग करना है। करिअर सुअवसर मार्गदर्शन छात्रों को किया जाएगा। कार्यक्रम में भाषा,संस्कृति,परंपरा और जापानी समाज की रीति रिवाज संबंधित चर्चात्मक सत्र का आयोजन भी किया गया है। ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में डॉ. गोविंद एन.कुलकर्णी-संचालक पिंपरी चिंचवड अभियांत्रिकी महाविद्यालय ने दी।

 

26 विभिन्न कॉलेज के छात्र हिस्सा लेंगे

डॉ. कुलकर्णी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए कुल 25 तज्ञों का व्याख्यान होगा। 26 कॉलेज से 12 वीं के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से रजस्ट्रिेशन की सुविधा दी गई थी। कुल 1100 विद्यार्थियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। इसमें कुल 24 विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम में 150 कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया है।

 

पीसीईटी कॉलेज में 80% पीएचडी प्रोफेसर और 20 आईआईटीएन प्रोफेसर

आपको बताते चलें कि इस कॉलेज में केजी टू पीजी तक पढाई होती है। इसके तत्तवाधान में कुल 9 कॉलेज संचालित हैं। पीसीईटी संस्था की स्थापना 1990 में शंकरराव बाजीराव पाटिल के करकमलों द्धारा हुआ था। वर्तमान में 80 फीसदी से अधिक पीएचडी प्रोफेसर और लगभग 20 आईआईटीएन प्रोफेसर हजारों विद्यार्थियों का भविष्य संवार रहे है।

 

कार्यक्रम में ये मान्यवर उपस्थित रहेंगे

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.फुकाहोरी यासुकाता (जापान के मुंबई वाणिज्य दुतावार के प्रमुख सलाहगार) के करकमलों द्धारा संपन्न होगा। इस अवसर पर डॉ.ज्ञानेश्वर एम मुळे (सदस्य-राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग) प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल(विश्वस्त) ज्ञानेश्वर लांडगे (अध्यक्ष-पीसीईटी) पद्माताई भोसले (उपाध्यक्ष-पीसीईटी) व्ही एस कालभोर(सचिव) एम डी गराडे (कोषाध्यक्ष) आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन 14 अक्टूबर सुबह 9 बजे होगा।

Check Also

महाराष्ट्र भाजपा के 23 प्रत्याशियों का ऐलान,5 सांसदों का पत्ता कटा

मुंबई-महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। बीजेपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *