ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा,श्रुति शर्मा टॉपर

यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा,श्रुति शर्मा टॉपर

नई दिल्ली- यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं। इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है। चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं। पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे. आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है।

 

यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं, जिनमें से कुछ ही उम्मीदवारों को सफलता हासिल होती है। यह सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। आयोग ने पांच अप्रैल से 26 मई के बीच में इंटरव्यू लिया था।

 

यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि सिविल सेवा की परीक्षाओं का आयोजन हर साल यूपीएससी द्वारा करवाया जाता है। तीन स्टेज- प्री, मेन और इंटरव्यू के बाद नतीजों का ऐलान किया जाता है। जो नतीजों में सफल होते हैं वे आईएएस,आईएफएस आदि जैसे अधिकारी बनते हैं।

 

पहला स्थान – श्रुति शर्मा

दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल

तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला

चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा

पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी

छठा स्थान – यक्ष चौधरी

सातवां स्थान – सम्यक एस जैन

आठवां स्थान – इशिता राठी

नौवां स्थान – प्रीतम कुमार

दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा

 

कैसे चेक करें अपना परिणाम?

उम्मीदवार परिणाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-:

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

अब होम पेज पर दिखाई दे रहे सिविल सेवा 2021 से जुड़े परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

अब आपके सामने परिणाम एक पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा।

इसमें अपना रोल नंबर Ctrl+ f के माध्यम से खोजें।

आगे की जरूरत के लिए पीडीएफ को चेक कर के डाउनलोड कर लें।

परिणाम का पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें।

 

पीएम मोदी ने दी बधाई

उन सभी को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा,2021 को पास किया है। इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं,जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

 

कब हुई थी परीक्षा और इंटरव्यू

प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी। प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था। मेन्स परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी। मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च 2022 को घोषित किया गया था। इंटरव्यू का सिलसिला 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ। अब यूपीएससी ने सभी राउंड के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

Check Also

महाराष्ट्र भाजपा के 23 प्रत्याशियों का ऐलान,5 सांसदों का पत्ता कटा

मुंबई-महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। बीजेपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *