ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / पंचतत्व में विलिन स्वर कोकिला लता दीदी

पंचतत्व में विलिन स्वर कोकिला लता दीदी

मुंबई- तिरंगे में लिपटा,लदा दीदी के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई और दर्शन के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,शरद पवार,सचिन तेंदुलकर,शाहरुख खान,पीयुष गोयल। प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से सीधे शिवाजी पार्क पहुंचा। प्रधानमंत्री ने झुककर प्रणाम किए और अंतिम विदाई दी। तीनों सेनाओं ने सलामी के साथ दीदी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई।

लता मंगेशकर की जिंदगी पर किताब लिखने वाले हरीश भिमानी ने लता जी के आखिरी पलों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने लता के आखिरी दो दिनों की बात साझा की थी। दो दिन पहले लता जी होश में थीं। वे वेंटिलेटर पर अपने पिता के गाने सुन रही थीं। उन्होंने अस्पताल में ईयरफोन मंगवाए थे। लता दीदी का निवास देशभक्ति मय में डूब गया जब उनका पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क की ओर तिरंगे में लिपटा अंतिम सफर को चला।

Check Also

महाराष्ट्र भाजपा के 23 प्रत्याशियों का ऐलान,5 सांसदों का पत्ता कटा

मुंबई-महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। बीजेपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *