ताज़ा खबरे
Home / खेल / आईपीएल रद्द से 3500 करोड का नुकसान, 600 लोग बेरोजगार

आईपीएल रद्द से 3500 करोड का नुकसान, 600 लोग बेरोजगार

मुंबई- कोरोना वायरस ने आईपीएल मैच पर ब्रेक लगा दिया। आयोजकों की मानें तो मैच रद्द होने से 3500 करोड रुपये का नुकसान और 600 लोगों की नौकरी पर तलवार लटकी है। पहली बार ऐसा होगा कि खाली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।    आखिरकार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज रद्द हो ही गई। हैरानी की बात है कि बीसीसीआई को इतना ज्यादा वक्त लगा इस फैसले तक पहुंचने में। खासकर, ये देखते हुए इस वक्त बोर्ड का अध्यक्ष कोई राजनीति से जुड़ा शख्स ना होकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली थे जो अक्सर अपने शानदार फैसलों के लिए भारतीय क्रिकेट में महान बने। खिलाड़ी के तौर पर गांगुली की खासियत यही रही थी कि वो तार्किक तौर से भारतीय क्रिकेट के लिए ज्यादातर मौकों पर बेहतरीन फैसले लेने में सफल रहे। लेकिन, शुक्रवार को दोपहर में आईपीएल 2020 का कार्यक्रम 2 हफ्तों से ज्यादा समय के लिए टालने  के बाद भी गांगुली और बीसीसीआई को कुछ घंटे लग गये ये फैसला लेने में कि अब लखनऊ और कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खाली स्टेडियम में भी मैच कराना मुमकिन नहीं। 
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में इस तरह की भगदड़ मची है कि आप खेल प्रशासकों को बहुत ज्यादा दोष नहीं दे सकते हैं। ये पुराना दौर नहीं है कि क्रिकेट का कैलेंडर खाली रहता है और क्रिकेट सीजन के हिसाब से चलता था। आज नहीं तो कल, इस महीने नहीं तो अगले महीने, इस साल नहीं तो अगले साल। क्रिकेट सीरीज की तारीखें बदल जाया करतीं थी। लेकिन, अब नये दौर में टीवी राइट्स की बेशुमार दौलत ने हर किसी को अंधा कर रखा है। एक सीरीज खत्म होती नहीं है कि दूसरी सीरीज आपका इंतजार कर रही होती है। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे पर कहा था कि इस साल वन-डे क्रिकेट बहुत ज्यादा अहम नहीं है लेकिन इतने निराशाजनक दौरे के बाद उन्हें एक हफ्ते तक का भी आराम नहीं दिया गया और लगभग एक अप्रासंगिक सी दिखने वाली सीरीज में उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देकर मैदान में उतार दिया गया। लेकिन, क्रिकेट के लिए अभी संकट की सिर्फ शुरुआत हुई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपना श्रीलंका दौरा बीच में ही अधूरा छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड की टीम खाली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। मुमकिन है अगले कुछ दिनों के भीतर वो सीरीज भी रद्द हो जाए। इंग्लैंड तो तीन महीने बाद जून में होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज  को भी रद्द करने के बारें में सोचने लगा है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने अपनी अहम बैटक भी रद्द कर दी है और अब टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए बात बढेगी।

Check Also

महाराष्ट्र भाजपा के 23 प्रत्याशियों का ऐलान,5 सांसदों का पत्ता कटा

मुंबई-महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। बीजेपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *