ताज़ा खबरे
Home / ताज़ा खबरे / उद्धव ठाकरे की अयोध्या रैली रद्द, नहीं मिली अनुमति

उद्धव ठाकरे की अयोध्या रैली रद्द, नहीं मिली अनुमति

राम मंदिर के लिए शिव सैनिकों के साथ अयोध्या पहुंच रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सभा रद्द कर दी गई है. यह सभा 25 नवंबर को होने वाली थी. लेकिन बताया जा रहा है कि योगी सरकार की तरफ से सभा की अनुमति नहीं मिली है. लिहाजा उद्धव 24 नवंबर को आरती करने के बाद 25 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अयोध्या से निकल जाएंगे. बताया जा रहा है कि योगी सरकार ने उद्धव को अयोध्या के अंदर सभा के लिए अनुमति नहीं दी है. इसके साथ ही इलाके में धारा 144 लागू कर लोगों के जमाव पर भी रोक लगा दी है.गौरतलब है कि गुरूवार को ही महाराष्ट्र के ठाणे से शिव सैनिकों के साथ उद्धव ठाकरे अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. वहीं इसके अलावा जनसभा की योजना, प्रशासन से अनुमति न मिलने की बात पर संजय राउत ने कहा कि सभा के बारे में न किसी से परमीशन मांगी थी, न मांगेंगे. जो रैली की बात चल रही है. उसमें डीएम या जिला प्रशासन के यहां हमारी तरफ से भेजा कोई कागज हमें दिखाए. उन्होंने कहा कि हमने कभी भी जनसभा की बात नहीं की है. हमारी बात उद्धव जी की अयोध्या यात्रा के बारे में, राम दर्शन के बारे में और आर्शीवाद समारोह के बारे में है और यह होगा.इस दौरान महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे और कार्यक्रम संयोजक अमरनाथ मिश्रा ने भी किसी भी जनसभा की बात से इंकार किया, उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को आयोध्या आएंगे. यहां एक आर्शीवाद सभा होगी. संत-महंत उन्हें आर्शीवाद देंगे. इसके बाद सरयू आरती होगी और रामलला का दर्शन होगा.

Check Also

देश में लागू हुआ सीएए,केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन जारी

तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता नई दिल्ली-केंद्र की मोदी सरकार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *