ताज़ा खबरे
Home / pimpri / फ्लाइट की सीट आरामदायक नहीं लगी तो फाड़ डाला सीट का कुशन

फ्लाइट की सीट आरामदायक नहीं लगी तो फाड़ डाला सीट का कुशन

पुणे-पुणे से पटना जाने वाली स्पाइस जेट फ्लाइट-379 में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने फ्लाइट टेकऑफ से कुछ मिनट पहले अपनी सीट का कुशन फाड़ दिया। बताया जा रहा है कि यात्री की वह सीट आरामदायक नहीं थी और वह इसी बात से नाराज था। केबिन क्रू नहीं चाहते थे कि फ्लाइट लेट हो इसलिए यात्री के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया।यात्री नितेश कुमार ने बाद में फटी हुई सीट की तस्वीर अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ’यह पुणे-पटना के बीच चलने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट की स्थिति है।’ नीतेश ने इस तस्वीर में एयरलाइंस के ट्वीटर हैंडल और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को भी टैग किया।स्पाइस जेट के एक सूत्र ने बताया, ’हमारी स्पाइस जेट की हर फ्लाइट की सीटों पर कुशन अलग से होते ह््ैं। ऐसा लगता है कि यात्री को यह सीट आरामदायक नहीं लगी। उसने अपनी सीट का कुशन उठाया और जब तक केबिन क्रू हस्तक्षेप करते उसने मोबाइल से तस्वीरें खींच ली्ं। केबिन क्रू ने उससे पूछा तो उसने कहा कि सीट आरामदायक नहीं है।’सूत्रों ने बताया कि केबिन क्रू ने यात्री को दूसरी सीट पर बैठने को कहा लेकिन वह राजी नहीं हुआ्। इंजिनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और उस सीट पर दूसरी सीट लगाई जिसके बाद समय से फ्लाइट रवाना हो सकी। स्पाइस जेट के अधिकारियों ने बताया कि वे चाहते तो यात्री के खिलाफ ऐक्शन ले सकते थे लेकिन वह फ्लाइट को लेट नहीं करना चाहते थे।

Check Also

महाराष्ट्र भाजपा के 23 प्रत्याशियों का ऐलान,5 सांसदों का पत्ता कटा

मुंबई-महाराष्ट्र में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। बीजेपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *